कौन हैं Khesari Lal Yadav की बेटी? पापा संग फिल्म में कर चुकी हैं काम, बड़े होकर बनना चाहती हैं एक्ट्रेस
AajTak
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव की बेटी को टारगेट किया जा रहा है. एक्टर की बेटी का किसी ने फोटो और नाम लगाकर गाना बनाया गया है. खेसारी की बेटी को इससे पहले भी टारगेट किया जा चुका है. आइए जानते हैं कौन है खेसारी लाल यादव की लिटिल प्रिंसेस?
भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की लाडली बेटी इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. किसी ने खेसारी की प्रिंसेस का फोटो और नाम लगाकर गाना बनाया है. इस हरकत से भोजपुरी किंग काफी गुस्से में हैं. उन्होंने ऐसा करने वालों को जमकर लताड़ भी लगाई है.
कौन हैं खेसारी लाल यादव की बेटी?
खेसारी लाल यादव ने वीडियो शेयर करके कहा कि अगर किसी को दुश्मनी निभानी है तो उनसे निभाए, उनकी फैमिली या बच्चों को टारगेट ना करे. बेटी को टारगेट करने से खेसारी बेहद दुखी हैं. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी का फोटो और नाम लगाकर गाना बनाया गया है और ये बहुत गलत हरकत है.
खेसारी लाल यादव की बेटी की इतनी चर्चा हो रही है, तो चलिए आपको एक्टर की प्रिंसेस से मिला ही देते हैं. भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव निजी जिंदगी में एक फैमिली मैन हैं. खेसारी के दो बच्चे हैं. एक बेटा और एक बेटी. खेसारी की बेटी का नाम कृति है. हर पिता की तरह वो भी अपनी लाडली बिटिया से बेशुमार प्यार करते हैं.
फिल्म में काम कर चुकी हैं खेसारी की प्रिंसेस
खेसारी लाल यादव की नन्ही परी बेहद कम उम्र में ही भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. कृति ने अपनी पहली फिल्म अपने पापा खेसारी संग ही थी. फिल्म का नाम है ‘दुल्हिन गंगा पार के’. इस फिल्म के लिए कृति को अवॉर्ड भी मिल चुका है.
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.