![कौन हैं आलोक शर्मा जिन्हें बनाया गया UK संसद के उच्च सदन में सदस्य](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/07/06/3021742-alok-sharma.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
कौन हैं आलोक शर्मा जिन्हें बनाया गया UK संसद के उच्च सदन में सदस्य
Zee News
आगरा में जन्मे आलोक शर्मा (56) को पिछले साल चार्ल्स तृतीय की नव वर्ष सम्मान सूची में सर आलोक की उपाधि दी गई थी.
लंदन. यूनाइटेड किंगडम (UK) में आम चुनाव नहीं लड़ने वाले कंजरवेटिव पार्टी के भारतीय मूल के पूर्व सांसद आलोक शर्मा को संसद के उच्च सदन ‘हाउस ऑफ लॉर्ड्स’ का सदस्य मनोनीत किया गया था. शर्मा को मनोनीत किए जाने पर अब ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय ने अपनी मुहर लगा दी. इसके बाद वह हाउस ऑफ लार्ड्स के सदस्य बन गये हैं.
More Related News