![कोटा में 19 साल के छात्र ने किया सुसाइड, कर रहा था IIT- JEE की तैयारी](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/677e11e245500-kota-coaching-student-suicide-084916597-16x9.jpeg)
कोटा में 19 साल के छात्र ने किया सुसाइड, कर रहा था IIT- JEE की तैयारी
AajTak
नीरज एक साल पहले जेईई की तैयारी करने कोटा आया था. जानकारी के अनुसार, नीरत हरियाणा का रहने वाला था. पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा से फिर दुखद खबर आई है. आईआईटी-जेईई की तैयारी कर रहे हरियाणा के एक 19 साल के छात्र ने सुसाइड कर लिया है. पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. जानकारी के अनुसार, नीरज एक साल पहले आईआईटी जेईई की तैयारी करने कोटा आया था और वह राजीव गांधी नगर इलाके कोचिंग कर रहा था.
साल 2024 में 29 छात्रों ने किया था सुसाइड
बता दें कि साल 2024 में कोटा में कुल 19 स्टूडेंट्स ने सुसाइड किया था वहीं, साल 2023 में कुल 29 छात्रों के आत्महत्या के मामले सामने आए थे. गंभीर स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन में कई कदम उठाए थे. हॉस्टल के कमरों में एंटी हैंगिंग डिवाइस लगाई गई थीं, इसके अलावा छात्रों के लिए एक हेल्प्लाइन नंबर भी जारी किया था, जिससे छात्र अपने किसी भी परेशानी के लिए प्रशासन से बात कर सकते हैं.
छात्रों की परेशानी सुनने के लिए चलाया गया था कामयाब कोटा अभियान
इसके अलावा कोटा जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने कामयाब कोटा नाम ने जिले में एक अभियान में चलाया था. इस अभियान के तहत वे छात्रों के साथ डिनर कर उनसे बातचीत किया करते थे. इसके अलावा छात्रों से मिलने कई बार हॉस्टल भी विजिट किया करते थे.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)
![](/newspic/picid-1269750-20250212190808.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के अवसर पर करीब 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान शासन-प्रशासन हर मोर्चे पर चौकस रहा. योगी आदित्यनाथ ने सुबह 4 बजे से ही व्यवस्थाओं पर नजर रखी थी. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण ट्रेनों और बसों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. देखें.
![](/newspic/picid-1269750-20250212003447.jpg)
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास में शुक्ल पक्ष का 15वीं तिथि ही माघ पूर्णिमा कहलाती है. इस दिन का धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से खास महत्व है और भारत के अलग-अलग हिस्सों में इसे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. लोग घरों में भी कथा-हवन-पूजन का आयोजन करते हैं और अगर व्यवस्था हो सकती है तो गंगा तट पर कथा-पूजन का अलग ही महत्व है.