केजरीवाल के मंत्री राजेंद्र गौतम ने BJP से आहत होकर दिया इस्तीफा? जानिए क्या बताई वजह
AajTak
दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने रविवार को पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र बकायदा ट्वीट भी किया है. उधर, उनके इस्तीफे के बाद बीजेपी एक बार फिर केजरीवाल पर हमलावर हो गई है.
हिंदू देवी-देवताओं पर दिए बयान को लेकर विवादों में घिरे दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने रविवार को पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र बकायदा ट्वीट भी किया है. उधर, उनके इस्तीफे के बाद बीजेपी एक बार फिर केजरीवाल पर हमलावर हो गई है. इस बीच राजेंद्र पाल ने आजतक से खास बातचीत करते हुए अपने इस्तीफे का कारण बताया है. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा है.
आजतक से बातचीत में राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि विजयदशमी के दिन बौद्ध धर्म दीक्षा समारोह का आयोजन हुआ था. उस दिन देशभर में हज़ारों जगह पर यह आयोजन होता है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं. 14 अक्टूबर 1956 को बाबा साहेब ने जातिगत छुआ-छूत के खिलाफ 22 प्रतिज्ञाओं के साथ बौद्ध धर्म की दीक्षा ली थी. हर साल लोग बौद्ध धर्म की दीक्षा लेते वक्त इन प्रतिज्ञाओं को दोहराते हैं. मोदी सरकार ने डॉक्टर अम्बेडकर लाइफ़ एंड स्पीचेज में उसे छपवाया है. नागपुर में भी इसका शिलापट्ट लगाया गया है. इस साल भी वहां कार्यक्रम में भारत सरकार के दो मंत्री गए थे. उन्हीं प्रतिज्ञाओं को लेकर भाजपा ने बवाल मचाया.
'अरविंद केजरीवाल ने मुझे सहयोग किया'
उन्होंने कहा कि मेरे नेता अरविंद केजरीवाल ने मुझे इतना सहयोग किया और उन्हें जिस तरह घसीटा गया, मेरी पार्टी को जिस तरह घसीटा गया, उससे मैं बहुत आहत हुआ. क्योंकि उनका इससे कोई लेना देना नहीं है. मैं व्यक्तिगत तौर पर उसमें शामिल हुआ था. बाबा साहेब का सिपाही होने के नाते मैंने वहां प्रतिज्ञा ली थी. एक मंत्री के रूप में काम करते हुए समाज के हक और अधिकार की लड़ाई में बाधा होती. मुझे फोन, ट्वीटर, फ़ेसबुक पर धमकी मिल रही हैं, लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं. अपने समाज की लड़ाई लड़ता रहूंगा.
किसी की भावनाओं को आहतल नहीं कर सकता- गौतम
उन्होंने आगे कहा कि मैं बाबा साहेब के रास्ते पर चलने वाला आदमी हूं, मैं किसी की भावनाओं को आहत नहीं कर सकता हूं. सभी धर्मों के प्रति मेरी आस्था है. आम आदमी पार्टी जनता के हित में शिक्षा, स्वास्थ्य महिला सुरक्षा और सामाजिक न्याय के लिए काम कर रही है. इन सबसे बाबा साहेब के सपने साकार होंगे. भाजपा ने जिस तरह कोशिश की, लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई, उससे आहत होकर मैंने इस्तीफ़ा दिया है. मुझपर पार्टी का कोई दबाव नहीं है, मैं तो खुद पेशे से वक़ील हूं.
महाराष्ट्र के ठाणे में एक बच्ची का शव मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए. दरअसल उल्हासनगर इलाके में तीन दिनों पहले एक बच्ची लापता हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने थाने में गायब होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. इसी के बाद गुरुवार को उसका शव हिल लाइन पुलिस स्टेशन से कुछ दूरी पर मिला जिसे देखकर स्थानीय लोग भड़क गए.
गौतम अडानी पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका के निवेशकों के पैसे से भारत में सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी और ये रिश्वत भी उन प्रोजेक्ट्स के लिए दी गई, जिससे 20 वर्षों में अडानी ग्रुप की एक कम्पनी को 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर्स यानी भारतीय रुपयों में लगभग 16 हज़ार 881 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान है. आरोप है कि इस मुनाफे के लिए साल 2021 से 2022 के बीच आंध्र प्रदेश, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ की सरकारों को लगभग 2200 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई.
गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. इस मामले पर NSUI ने भी प्रदर्शन किया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक और व्यावसायिक जगत में खलबली मचा दी है, जिसमें भ्रष्टाचार और व्यापारिक नैतिकता के सवाल शामिल हैं.