'कांतारा' हिंदी ट्रेलर: जंगल, गांव और एक नाराज देवता की दमदार कहानी, आयुष्मान की फिल्म से होगा क्लैश
AajTak
KGF मेकर्स की कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' 30 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. कन्नड़ में फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है और इसके शोज में जमकर भीड़ आई और हर किसी ने फिल्म की जमकर तारीफ की. हिंदी जनता को 2018 में KGF जैसी शानदार फिल्म देने के बाद अब मेकर्स 'कांतारा' को हिंदी में लेकर आ रहे हैं.
अच्छे सिनेमा की तलाश में इंटरनेट खंगालने वाली जनता कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' का ट्रेलर देखकर हैरान रह गई थी. हालांकि, हिंदी दर्शकों के लिए थोड़ी सी परेशानी वाली बात ये थी कि फिल्म सिर्फ कन्नड़ में ही लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज हुई, जिनमें से अधिकतर साउथ इंडिया में थीं.
अब ऐसे बड़े वाले सिनेमा फैन्स के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी आ गई है. 2018 में KGF जैसी फिल्म से जनता को सरप्राइज कर देने वाले होम्बाले फिल्म्स अब अपनी फिल्म 'कांतारा' को हिंदी में लेकर आ रहे हैं. नेशनल अवार्ड जीत चुके रिषभ शेट्टी 'कांतारा' के डायरेक्टर और लीड एक्टर हैं. फिल्म का हिंदी ट्रेलर रविवार को शेयर कर दिया गया और इसे सिर्फ एक बार देखने से शायद ही आपका दिल भरे.
कांतारा की कहानी शॉर्ट में मामला ये है कि एक राजा ने देवता माने जाने वाले एक पत्थर के बदले अपनी कुछ जमीन गांव वालों को दे दी थी. अब कई सौ साल बाद राजा की मौजूदा पीढ़ी उस जमीन को वापिस पाना चाहती है. राजा को देवता ने कहा था कि जमीन देने की शर्त से वो पलटा तो अनर्थ होगा. एक तरफ राजा के वंशज अपनी जमीन पाना चाहते हैं, दूसरी तरफ एक फॉरेस्ट ऑफिसर है जिसे लगता है कि गांव वालों के तौर तरीके से जंगल को नुकसान पहुंच रहा है और वो जंगल को संरक्षित करना चाहता है.
लेकिन गांव वालों के जंगल से जुड़े अपने अलग मिथक हैं और उनका मानना है कि जब वो जंगल की सेवा करते हैं, तो जंगल पर उनका अधिकार भी है. इस पूरी कहानी के बीच में एक हीरो है शिवा जिसके परिवार की कहानी उस देवता की माइथोलॉजी से जुड़ी है. इस सारे पचड़े से देवता रुष्ट हो गया है और जंगल में अशांति है, आगे क्या होगा यही 'कांतारा' की कहानी है.
'कांतारा' की कहानी में बहुत सारे लेयर्स हैं जिनके बारे में हम पहले ही डिटेल में बता चुके हैं. अगर आपने नहीं पढ़ा है तो यहां पढ़ें:
कांतारा: परशुराम के क्षेत्र से जंगल के लोगों और देवताओं की कहानी, हिंदी में भी लेकर आ रहे हैं KGF के मेकर्स
AR Rahman Divorce: एआर रहमान का होने जा रहा है तलाक, निकाह के 29 साल बाद पत्नी सायरा ने तोड़ा रिश्ता
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं. रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है.
मंगलवार के दिन फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई उतार चढ़ाव आए. एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के दिए इंटरव्यू से सुष्मिता सेन के अफेयर्स की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. सुष्मिता शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप में रही हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है.