कस्टमर ने ऑनलाइन मंगवाया सवा लाख रुपये का iPhone, पैकेट में मिले Cadbury के चॉकलेट्स
AajTak
ऑनलाइन शॉपिंग में गलत प्रोडक्ट मिलने की काफी न्यूज आती रहती है. कई बार यूजर को महंगे प्रोडक्ट के बदले साबुन या कोई सस्ती चीज मिल जाती है. एक बार फिर से ऐसी ही घटना सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार इस बार यूजर को सवा लाख रुपये के फोन के बदले चॉकलेट्स मिले.
ऑनलाइन शॉपिंग में गलत प्रोडक्ट मिलने की काफी न्यूज आती रहती है. कई बार यूजर को महंगे प्रोडक्ट के बदले साबुन या कोई सस्ती चीज मिल जाती है. एक बार फिर से ऐसी ही घटना सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार इस बार यूजर को सवा लाख रुपये के फोन के बदले चॉकलेट्स मिले.
नई रिपोर्ट्स के अनुसार Cadbury के White Oreo चॉकलेट्स की कीमत एक व्यक्ति को लगभग 1 लाख रुपये पड़ी. ये घटना यूके की बताई गई है, जहां पर Daniel Carroll नाम के व्यक्ति ने iPhone 13 Pro Max को GBP 1,045 (लगभग 1 लाख रुपये) में ऑनलाइन ऑर्डर किया.
Daniel Carroll ने दावा किया वो फोन डिलीवरी में दो हफ्ते लेट होने पर उन्होंने खुद DHL Warehouse पहुंच कर पैकेट को कलेक्ट किया. यहां पर उन्हें पार्सल दे दिया गया. जब उन्होंने पैकेट खोला तो उसमें iPhone 13 Pro Max नहीं था.
देश ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा अस्था का मेला यानि की महाकुंभ को 10 दिन हो चुके हैं और इन 10 दिनों में 2 अमृत स्नान भी हो चुके हैं. महाकुंभ में जिस तरह से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है ऐसा लग रहा है कि आखिरी दिन तक आंकलन से ज्यादा श्रद्धालु यहां स्नान करने के लिए पहुंचेंगे. महाकुंभ के 10 दिन हो गए. अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई.
Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ नए AI फीचर्स का भी लॉन्च किया है. Gemini के इंटिग्रेशन के साथ बीते साल लॉन्च किए गए Circle to Search को अपग्रेड किया है. वहीं, Audio Eraser फीचर को लेकर आए हैं. इन दोनों AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.