कश्मीर घूमने का कर रहे प्लान? IRCTC लाया शानदार पैकेज, हाउस बोट में मिलेगा स्टे
AajTak
IRCTC Tour Package: अगर आप कश्मीर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए IRCTC एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज के तहत आपको 5 रात और 6 दिनों में कश्मीर दर्शन करने को मिलेगा. आइए जानते हैं पैकेज की बुकिंग से लेकर किराए तक की सारी डिटेल्स.
अगर आप फरवरी के महीने में कश्मीर घूमने का प्लान कप रहे हैं तो IRCTC आपके लिए बेहद शानदार पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज की शुरुआत विशाखापट्टनम से होगी. आपको हवाई जहाज से विशाखापट्टनम से कश्मीर ले जाया जाएगा. IRCTC के इस पैकेज के तहत आप कश्मीर के अलग-अलग पर्यटन स्थल पर घूम सकते हैं. आइए जानते हैं पैकेज से जुड़ी जरूरी डिटेल्स.
5 रात और 6 दिनों के इस पैकेज के लिए आपको 24 फरवरी को विशाखापट्टनम से फ्लाइट लेनी होगी. उसके बाद आपको फ्लाइट से श्रीनगर एयरपोर्ट लाया जाएगा. बता दें, इस पैकेज के लिए आप 10 मार्च और 24 मार्च को भी बुकिंग करा सकते हैं.
कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका? पहले दिन आपको विशाखापट्टनम से श्रीनगर ले जाया जाएगा. आप शाम को श्रीगर पहुंचेंगे. वहां पहुंचते ही होटल में चेक-इन करवा दिया जाएगा. इसके बाद आपको पहला दिन आराम करने को मिलेगा. दूसरे दिन आपको श्रीनगर के अलग-अलग स्थानों पर घूमने का मौका मिलेगा. तीसरे दिन आप श्रीनगर से गुलमर्ग के लिए प्रस्थान करेंगे. चौथे दिन आपको गुलमर्ग से पहलगाम और फिर शाम के वक्त वापस श्रीनगर लाया जाएगा. पांचवें दिन आपको श्रीनगर से सोनमर्ग ले जाया जाएगा और शाम के वक्त वापस श्रीनगर लाया जाएगा. इसके बाद छठे दिन आपको श्रीनगर से विशाखापट्टनम फ्लाइट द्वारा भेजा जाएगा.
कितना होगा पैकेज का किराया? इस पैकेज के लिए अगर आप अकेले बुकिंग करा रहे हैं तो आपको 49305 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, अगर दो लोगों के लिए बुकिंग करा रहे हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 39910 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, तीन लोगों के लिए आपको प्रति व्यक्ति 39120 रुपये खर्च करने होंगे. अधिक जानकारी के लिए आप irctc की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
पैकेज में क्या-क्या होगा शामिल आपके प्लेन टिकट का किराया, होटल में नाइट स्टे और 1 दिन हाउस बोट का नाइट स्टे इस पैकेज में शामिल है. वहीं, IRCTC द्वारा आपके डिनर और ब्रेकफास्ट का इंतजाम किया जाएगा. बता दें, इस पैकेज के तहत केवल 29 सीटें उपलब्ध हैं. अगर आप इस टूर पर जाना चाहते हैं तो फटाफट बुकिंग करा लें.
गुजरात में नकली अधिकारियों द्वारा छापेमारी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. दाहोद जिले के सुखसर गांव में फर्जी आयकर अधिकारियों द्वारा छापेमारी की घटना सामने आई है. यहां छह नकली आयकर अधिकारियों ने एक लाइसेंसी साहूकार की दुकान पर छापा मारकर 25 लाख रुपये की मांग की. हैरानी की बात यह है कि इस छापेमारी में असली जीएसटी अधिकारी भी शामिल थे.
महाराष्ट्र की राजनीति में नए घटनाक्रम: शरद पवार ने संघ की तारीफ की, जिस पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं. उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह विरोधियों को जेल में डालने की कोशिश करती है. नीतीश राणे के EVM पर विवादित बयान से नया विवाद खड़ा हो गया. विपक्ष ने इसे संविधान का अपमान बताया. प्रधानमंत्री के 'युद्ध नहीं बुद्ध' वाले बयान पर भी सवाल उठे. महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरणों की संभावना.
उत्तर भारत में कोहरे और बारिश ने सर्दी का सितम बढ़ा दिया है. दिल्ली, एनसीआर, यूपी, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में घना कोहरा छाया रहा. शाम को कई राज्यों में बारिश होने से ठंड और बढ़ गई. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बर्फीली हवाओं की चेतावनी दी है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक गिरने की संभावना है. राजस्थान के कई जिलों में भी बारिश की संभावना है. यूपी के मुरादाबाद और झांसी में कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है.
पॉडकास्ट में पीएम मोदी से पूछा गया कि क्या आपकी लाइफ में आपकी रिस्क टेकिंग एबिलिटी टाइम के साथ बढ़ रही है. प्रधानमंत्री ने जवाब दिया, 'मुझे लगता है मेरी जो रिस्क टेकिंग कैपेसिटी है उसका अभी फुल यूटिलाइजेशन हुआ ही नहीं है, बहुत कम हुआ है. मेरी बहुत रिस्क टेकिंग कैपेसिटी शायद अनेक गुना ज्यादा होगी इसका कारण है कि मुझे परवाह ही नहीं है. मैंने अपने विषय में कभी सोचा ही नहीं है और जो खुद के लिए नहीं सोचता है उसके पास रिस्क टेकिंग कैपेसिटी का कोई यानी बेहिसाब होती है मेरा केस ऐसा है. आज मैं ये नहीं हूं कल ये नहीं रहूंगा तो मेरा क्या होगा कोई लेना देना ही नहीं मेरा.'
OpenAI के रिसर्चर सुचिर बालाजी केस फिर खुला? 'आत्महत्या' से एक्टिव इन्वेस्टिगेशन के बयान से उठे सवाल
सैन फ्रांसिस्को पुलिस विभाग (एसएफपीडी) ने मामले को एक्टिव इनवेस्टिगेशन बताया है. यह घटनाक्रम आत्महत्या के शुरुआती निष्कर्ष के इर्द-गिर्द बढ़ती जांच और अनसुलझे सवालों के बीच हुआ है. एसएफपीडी और चीफ मेडिकल एग्जामिनर का कार्यालय, जो अचानक, हिंसक या अप्रत्याशित मौतों की जांच के लिए जिम्मेदार है, ने सैन फ्रांसिस्को स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार एक्टिव इनवेस्टिगेशन का हवाला देते हुए पूरी घटना रिपोर्ट जारी करने से इनकार कर दिया है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों के साथ अपनी दूसरी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से बीजेपी में आए कई उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. जैसे कि कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी की टिकट पर करावल नगर से ही विधायक रहे हैं, और बीजेपी ने अपने मौजूदा विधायक का टिकट काटकर उन्हें टिकट दिया है.
राजधानी दिल्ली में पुलिस ने एक बड़े अंतरराज्यीय ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने एक करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के 31 किलो अफीम को बरामद किया और तस्करी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी मणिपुर से दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान में अफीम की सप्लाई करते थे. अब पुलिस पूरे नेटवर्क को खत्म करने के लिए पूछताछ कर रही है.
मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने राज्य के संकट समाधान में नागा समुदाय के नेताओं से सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की. सेनापति जिले के मराम में 42वें एमकेएस महासम्मेलन में उन्होंने सांप्रदायिक शांति और एकजुटता की जरूरतों पर जोर दिया. बीरेन सिंह ने सभी समस्याओं के संवैधानिक समाधान की बात कही और अपील की कि समुदाय आपसी सहयोग से शांति स्थापित करें.