करण जौहर ने 'कॉफी विद करण' से लिया ब्रेक, इस साल नहीं आएगा सीजन 9, बोले 'बात करने में डर रहे लोग...'
AajTak
करण ने कहा है कि 'कॉफी विद करण' के पिछले सीजन में उन्हें खुद ही मजा नहीं आया. उन्हें लगता है कि अब सेलेब्रिटीज उस तरह कैंडिड होकर, बेधड़क बातें नहीं कर पा रहे, जैसे कभी किया करते थे. इसलिए उन्हें भी अपने ही शो को देखकर जैसे 'झपकी आने लगी.'
नेपोटिज्म के मसले से लेकर तमाम एक्टर्स की लव लाइफ के पंगों तक, बॉलीवुड के बहुत मुद्दे एक आइकॉनिक काउच से ही शुरू हुए हैं. करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' ने जनता को लगातार उनके फेवेरेट सेलेब्स की दिलचस्प जिंदगियों में झांकने का मजेदार मौका दिया है. मगर अब करण अपने इस शो से ब्रेक लेने जा रहे हैं.
करण ने कहा है कि 'कॉफी विद करण' के पिछले सीजन में उन्हें खुद ही मजा नहीं आया. उन्हें लगता है कि अब सेलेब्रिटीज उस तरह कैंडिड होकर, बेधड़क बातें नहीं कर पा रहे, जैसे कभी किया करते थे. इसलिए उन्हें भी अपने ही शो को देखकर जैसे 'झपकी आने लगी.'
इस साल नहीं आएगा 'कॉफी विद करण' करण ने ये कन्फर्म किया कि वो इस साल अपने शो के नए सीजन के साथ नहीं लौट रहे. उन्होंने बताया कि वो अपने शो को नए तरह से पेश करने के लिए एक साल का ब्रेक ले रहे हैं. और 'कॉफी विद करण 9' 2025 के सेकंड हाफ में आएगा.
सुचारिता त्यागी के साथ एक इंटरव्यू में, आठवें सीजन के बारे में बात करते हुए करण ने कहा, ''कॉफी विद करण' के इतिहास में ये सबसे बोरिंग रैपिड फायर था. ये इतना बोरिंग था कि मुझे खुद देखते हुए झपकी आने जैसा लग रहा था. मुझे ऐसा लगा कि मैं ये कर ही क्यों रहा हूं? मुझे सवालों के अच्छे जवाब ही नहीं मिल रहे. क्या रैपिड फायर बंद कर दूं? मैं ही हैम्पर घर ले जाता हूं क्योंकि असल में कोई भी इसे जीतना डिजर्व ही नहीं करता.'
बदल जाएगी 'कॉफी विद करण' की दुनिया करण ने आगे कहा, ''कॉफी विद करण' का संसार ही बदल देते हैं. सीजन 9 को फन, बातचीत और बेधड़कपन से भरते हैं, लेकिन इसे इस तरह करते हैं कि सेलेब्स किसी अजीब, सेंसिटिव स्पेस में न महसूस करें. आप उनसे नहीं पूछ सकते कि कौन सी फिल्म ओवररेटेड है या कौन सी परफॉरमेंस ओवररेटेड है. आप उनसे ये उगलवा ही नहीं पाएंगे.'
करण ने कहा कि उन्होंने 2024 में छुट्टी ली है और उनका शो 2025 में वापस लौटेगा. उनकी वापसी साल के सेकंड हाफ में कहीं होगी. उन्होंने बताया कि वो एक नए तौर-तरीके के साथ वापस आना चाहते हैं.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. ट्रिब्यूट टू पंकज उधास सत्र में अनूप जलोटा (गायक, संगीतकार), तलत अजीज (गायक, संगीतकार, सुदीप बनर्जी (गायक, म्यूजिक डायरेक्टर) और आलोक श्रीवास्तव (शायर) शामिल हुए. देखें वीडियो.
साहित्य आजतक 2024 के ग्रैंड मंच पर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर टर्न्ड एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने शिरकत की. प्राजक्ता आज की तारीख में एक्टर, क्रिएटर और क्लाइमेट चेंजर भी हैं. तो उन्हें कौन सा टैग पसंद है. प्राजक्ता ने बताया कि मैं सबसे ज्यादा क्रिएटर कहलाना पसंद करती हूं. मुझे तब से अब में सबसे ज्यादा केयरफ्री होना अच्छा लगता है. आने वाले फरवरी के महीने में दस साल हो जाएंगे. ज्यादातर 'मोस्टली सेन' ही रहती हूं. आसपास चीजें हो जाएं तो मैं थोड़ा दूर दूर रह लेती हूं.
दिव्येंदु शर्मा, जिन्हें हम मुन्ना भैया के नाम से जानते हैं, ने हाल ही में अपनी नई फिल्म 'अग्नि' के बारे में बातचीत की और उन्होंने बताया कि उन्हें फायर फाइटर्स की भूमिका निभाने में कितनी चुनौतियाँ आईं. उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए अपने प्रसिद्ध किरदार मुन्ना भैया के कुछ डायलॉग भी दोहराए. दिवेंदु ने अपने अभिनय करियर के बारे में भी बात की और उन्होंने बताया कि वे एक नए रोल के लिए अपनी दाढ़ी और बाल बढ़ा रहे हैं और कॉमेडी करना उन्हें बहुत मुश्किल लगता है. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें अपने रोल्स के लिए तैयारी करने में कितना समय लगता है. देखिए इस बातचीत का पूरा वीडियो.
यूनुस खान रेडियो का जाना-पहचाना नाम हैं. उन्होंने पिछले ढाई दशकों से विवध भारती के लिए सैकड़ों हस्तियों के इंटरव्यू किए हैं. रेडियो के लिए सिनेमा और संगीत प्रोग्राम लिखे हैं. 3 दशकों से सिनेमा के बारे यूनुस में लिख रहे हैं. सेशन के दौरान मॉडरेटर आशुतोष से बातचीत में यूनुस ने बताया कि संगीत से उनका लगाव कैसे हुआ.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'बॉलीवुड बायोग्राफ़ीज' सत्र में यूनुस खान (लेखक) और सहर जमान (लेखिका) शामिल हुए. इस सत्र को आशुतोष चतुर्वेदी ने होस्ट किया है. देखें वीडियो.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'तू जो मेरे सुर में सुर मिला ले...' सत्र में सिंगर हेमलता और लेखक अरविंद यादव शामिल हुए. इस सत्र को आशुतोष चतुर्वेदी ने होस्ट किया है. देखें वीडियो.