'कबीर सिंह' करने का पछतावा, एक्टर की बात सुन बोले डायरेक्टर वांगा- अभी हटाता हूं तुम्हारा चेहरा
AajTak
आदिल हुसैन ने एक पॉडकास्ट में कहा था कि उन्हें अंदाजा नहीं था कि 'कबीर सिंह' कैसी फिल्म है. एक्टर का कहना था कि वो इस फिल्म को करके पछता रहे हैं. अब एक्टर की बात पर डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा का रिएक्शन सामने आ गया है.
फिल्म 'कबीर सिंह' को लेकर कही बात के चलते एक्टर आदिल हुसैन सुर्खियों में बने हुए हैं. आदिल ने एक पॉडकास्ट में कहा था कि उन्हें फिल्म कैसी है इस बात का अंदाजा नहीं था. बाद में वो फिल्म को 20 मिनट से ज्यादा नहीं देख पाए थे. एक्टर का कहना था कि वो इस फिल्म को करके पछता रहे हैं. अब एक्टर की बात पर डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा का रिएक्शन सामने आ गया है.
डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने साल 2019 में कबीर सिंह को बनाया था. इसमें शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी लीड रोल्स में थे. फिल्म में टॉक्सिक रिश्ते, मिसोजिनी और टॉक्सिक मैस्क्युलिनिटी को दिखाने के लिए डायरेक्टर को काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था. आदिल ने 'कबीर सिंह' में शाहिद कपूर के प्रोफेसर का रोल किया था.अब उन्होंने आदिल हुसैन की बात को सुनकर उनपर तंज कसा है. वांगा ने अपने ट्वीट में आदिल के पूरे करियर पर ही सवाल उठा दिया है.
डायरेक्टर वांगा ने किया तंज
संदीप रेड्डी वांगा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'तुम्हारे 'भरोसे' की 30 आर्ट फिल्मों ने तुम्हें इतना फेम नहीं दिलवाया जितना तुम्हारे 'पछतावे' की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म ने दिया है. मुझे भी तुम्हें कास्ट करने का पछतावा है. ये जानकर पछतावा है कि तुम्हारा लालच तुम्हारे पैशन से ज्यादा बड़ा है. अब मैं तुम्हें शर्म से बचाने के लिए तुम्हारे चेहरे को AI की मदद से रिप्लेस कर देता हूं. चलो अब मुस्कुराओ.'
आदिल हुसैन ने क्या कहा था?
ए.पी. पॉडकास्ट यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आदिल हुसैन ने कहा था कि 'कबीर सिंह' एक 'मिसोजिनिस्ट' फिल्म है जिसने उन्हें इंसान के तौर पर छोटा महसूस करवाया. डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के बारे में बात करते हुए आदिल बोले कि हर किसी को उसकी पसंद की फिल्म बनाने का हक है. लेकिन इसका ये मतलब ये नहीं है कि वो उस फिल्म से सहमत होंगे.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.