
ऑस्ट्रेलिया के 5 लेफ्ट हैंडर्स पर भारी पड़ने वाले हैं शमी-सिराज, जानें कैसे
AajTak
इस वर्ल्ड कप में भारतीय तेज गेंदबाजी का दबदबा भी साफ-साफ दिख रहा है. जिस तरह कभी पाकिस्तान के पास पेस बैट्री थी. अब शमी, बुमराह और सिराज खौफ का दूसरा नाम बन चुके हैं. फाइनल मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों को खास रणनीति के तहत मैदान पर उतरना होगा. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर ट्रैविस हेड और डेविड वॉर्नर लेफ्ट हैंडर्स हैं, उनके बाद लोअर ऑर्डर में मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड भी लेफ्टी हैं.
भारतीय टीम की बल्लेबाजी हमेशा से बड़ी ताकत रही है, लेकिन इस बार तेज गेंदबाजी का दबदबा भी साफ-साफ दिख रहा है. जिस तरह कभी पाकिस्तान के पास पेस बैट्री थी, उसी तरीके से भारत के पास शमी, बुमराह और सिराज के रूप में ऐसी घातक तिकड़ी है. जिसने हर किसी के मन में खौफ पैदा कर दिया है.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का कहना है कि टीम इंडिया के पास इस वक्त सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं. 'आप जसप्रीत बुमराह से बचते हैं, तो सिराज आउट करता है. सिराज से बचते हैं तो शमी आउट कर देगा और अगर मोहम्मद शमी से भी बच गए तो भारतीय स्पिनर आउट कर देंगे'. पाकिस्तान के पूर्व तेज शोएब अख्तर का कहना है, 'इंडिया रूथलेस साइट हो गई है. अब अपने फास्ट बोलर्स को सेलिब्रेट करें. मैं शामी के लिए बहुत खुश हूं.'
ये आंकड़े बढ़ा देंगे ऑस्ट्रेलिया की चिंता
वहीं पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों को खास रणनीति के तहत मैदान पर उतरना होगा. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर ट्रैविस हेड और डेविड वॉर्नर लेफ्ट हैंडर्स हैं, उनके बाद लोअर ऑर्डर में मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड भी लेफ्टी हैं. भारतीय गेंदबाजों में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज लेफ्टी बैटर्स के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं.
लेफ्ट हैंडर्स बल्लेबाजों के खिलाफ शमी
शमी लेफ्ट हैंडर्स के खिलाफ हर 22 रन पर एक विकेट लेते हैं. करियर के 30% विकेट उन्होंने लेफ्ट हैंडर्स के ही लिए हैं. इस वर्ल्ड कप में वो 8 लेफ्टी बल्लेबाजों को आउट कर चुके हैं. यहां तो वो 4 ही रन और 7 बॉल के अंदर ही एक लेफ्ट हैंड बैटर को पवेलियन भेज रहे हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.