ऑनलाइन ऑर्डर किया था मोबाइल, मगर पार्सल खोला तो निकला 'बम', फिर हैरान शख्स ने उठाया ये कदम
AajTak
शख्स को नहीं पता था कि पार्सल में आखिर क्या रखा है. बाद में खोला तो ग्रेनेड निकला. उसने इसकी तस्वीरें भी ऑनलाइन शेयर की हैं. हैरान शख्स ने फोन कंपनी से संपर्क किया.
ऐसा बहुत से लोगों के साथ होता है. वो ऑर्डर कुछ करते हैं और मिलता कुछ और है. ऐसा ही कुछ इस शख्स के साथ हुआ. ये उस वक्त हैरान रह गया, जब इसके घर आए पार्सल में एक बम निकला. उसने देखा कि ये एक कारतूस है. जबकि उसने तो मोबाइल फोन ऑर्डर किया था. मामला मैक्सिको का है. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अज्ञात शख्स ने दावा किया है कि उसने एक ऑनलाइन स्टोर से फोन का ऑर्डर किया था. वो गुआनाजुआतो के लियोन में रहता है.
न्यूयॉर्क पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में जैम प्रेस के हवाले से लिखा है, जब पैकेज पिछले सोमवार को आया, तो उस व्यक्ति की मां उसे अंदर ले गई और किचन टेबल पर रख दिया. इन्हें नहीं पता था कि पार्सल में आखिर क्या रखा है. बाद में खोला तो ग्रेनेड निकला. उसने इसकी तस्वीरें भी ऑनलाइन शेयर की हैं. हैरान शख्स ने फोन कंपनी से संपर्क किया. फिर उसके घर पर बम स्क्वायड को भेजा गया. रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने उस व्यक्ति के निवास स्थान की घेराबंदी कर दी.
यह भी पढ़ें- डॉक्टर का दावा, 5000 से ज्यादा मामलों पर की रिसर्च, बताया मौत के बाद लोगों को क्या दिखता है
मामले में की जा रही जांच
सेना डिवाइस को डिएक्टिवेट करने में कामियाब रही. फिलहाल इस पैकेज की जांच की जा रही है. अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि पैकेज में आखिर ग्रेनेड कैसे आया. ये मैक्सिको में प्रतिबंधित भी है. हालांकि देश में ड्रग्स बेचने वाले समूह बड़ी तादाद में हैं. वो आपस में भिड़ते रहते हैं. एक दूसरे का सफाया करने के लिए वो बम और अन्य हथियारों का इस्तेमाल करते हैं. बीते छह साल में पुलिस ने अकेले गुआनाजुआतो से ही 600 से अधिक विस्फोटक उपकरण जब्त किए हैं.
अमेरिका ने सोमालिया में आतंकवादी संगठन ISIS के ठिकानों पर जोरदार हवाई हमले किए. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर अमेरिकी सेना ने यह एयरस्ट्राइक की, जिसमें कई आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर यह जानकारी शेयर की. ट्रंप ने कहा अमेरिका ISIS के आतंकवादियों को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है.
इस होटल का नाम है बुर्ज अल अरब. दुबई के जुमेराह बीच पर स्थित है. चारों तरफ नीले, साफ समुद्री पानी से घिरा हुआ है. यह होटल एक कृत्रिम द्वीप पर बना है.इसकी नींव समुद्र के अंदर 148 फीट (लगभग 45 मीटर) तक जाती है.इसकी शानदार लोकेशन और अनोखा डिजाइन इसे दुनिया के सबसे खूबसूरत और आइकॉनिक होटलों में शामिल करता है.
Surya Rajyog: सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सूर्य को व्यक्ति की आत्मा माना जाता है. जब सूर्य कुंडली में मजबूत होता है तो व्यक्ति का स्वयं पर आत्मविश्वास बढ़ता है. इसके साथ उस व्यक्ति को राज योग की प्राप्ति होती है. वहीं, कुंडली में सूर्य के कमजोर होने से व्यक्ति के जीवन में विभिन्न प्रकार के समस्याएं आ जाती हैं.
बढ़ती उम्र को कम करना हर किसी की ख्वाहिश होती है. डिप्रेशन और डिमेंशिया आज की लाइफस्टाइल में सेहत के नए खतरे हैं और Precision Medicine एक नई उम्मीद है. इन तमाम अहम मुद्दों पर आजतक संवाददाता स्नेहा मोरदानी ने लंदन के नामी डाक्टर क्षितिज कपूर से बात की, जो किंग्स कॉलेज लंदन के प्रिंसिपल और प्रेसिडेंट हैं. देखें वीडियो.