
उम्र 8 साल, काम NASA के लिए Asteroid की खोज, बच्ची की टैलेंट से लोग हैरान
AajTak
ब्राजील की आठ वर्षीय बच्ची निकोल ऑलिवेरिया दुनिया की सबसे कम उम्र की एस्ट्रोनॉमर बनीं हैं. ऑलेवेरिया नासा से संबद्ध कार्यक्रम के हिस्से के रूप में क्षुद्रग्रहों की तलाश कर रही हैं.
ब्राजील की आठ वर्षीय बच्ची निकोल ऑलिवेरिया दुनिया की सबसे कम उम्र की एस्ट्रोनॉमर बनीं हैं. ऑलेवेरिया नासा से संबद्ध कार्यक्रम के हिस्से के रूप में क्षुद्रग्रहों की तलाश कर रही हैं. ऑलिवेरिया अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों में भाग लेती हैं और अपने देश के शीर्ष अंतरिक्ष और विज्ञान हस्तियों के साथ बैठकें करती हैं और बातचीत करती हैं.

Zelensky on Trump: व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से बहस को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अफसोस जताया है. उन्होंने ना सिर्फ उस घटना को गैरजरूरी बताया. बल्कि सरेंडर वाले अंदाज में अमेरिका से खनिज की डील को लेकर तैयार हो गए. यहां तक कि वो रूस के साथ शांति की पहल के लिए भी मान गए. देखिए