
'उमरान जैसी फास्ट बॉलिंग नहीं कर सकता, इसलिए...' हर्षल पटेल ने बताया सफल गेंदबाजी का राज
AajTak
साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच से भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने कहा- हर्षल ने कहा, ‘मैं गति को लेकर चिंता नहीं करता क्योंकि मैं उमरान मलिक जितनी तेजी से गेंदबाजी नहीं कर सकता...
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के पास उमरान मलिक जैसी स्पीड नहीं है. मगर उनका मानना है कि अपने इंटरनेशनल करियर को लंबा खींचने के लिए उन्हें अपने खेल यानी बॉलिंग में ‘विविधता’ बरकरार रखनी होगी और इसे लगातार विकसित करना होगा.
पिछले साल नवंबर में टी20 विश्व कप के बाद भारत की ओर से डेब्यू करने वाले हर्षल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में छह महीने से अधिक समय में 11 मैच में 19.52 की औसत से 17 विकेट चटकाए हैं.
धीमी गति की पिचें हर्षल की गेंदबाजी शैली के अधिक अनुकूल हैं और ऐसा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले दो मुकाबलों में जाहिर हुआ, जबकि पहले मैच में फिरोजशाह कोटला पर वह काफी महंगे साबित हुए थे.
'दो साल से लोग मुझे समझने की कोशिश कर रहे'
हर्षल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच से एक दिन पहले कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो पिछले दो साल से (आईपीएल में) लोग यह समझने का प्रयास कर रहे हैं कि मैं कैसी गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा हूं. गेंदबाज को विरोधी खिलाड़ी जितना अधिक खेलेंगे उतना वे महसूस करेंगे कि गेंदबाज का मजबूत पक्ष और गेंदबाजी का तरीका क्या है.’
'बल्लेबाजों से एक कदम आगे रहना मेरा काम'

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.