उत्तर कोरिया से रूस के बढ़ते सहयोग पर अमेरिका की चेतावनी, देखें दुनिया की बड़ी खबरें
AajTak
परमाणु हथियार संपन्न उत्तर कोरिया से रूस के बढ़ते सहयोग पर अमेरिका की चेतावनी UN सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने रूस पर कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु हथियारों से मुक्त रखने की प्रतिबद्धता से पीछे हटने का आरोप लगाया. देखें दुनिया की बड़ी खबरें.
पाकिस्तान ने 1998 में अपना पहला परमाणु परीक्षण किया था. ऐसा करने वाला वो दुनिया का सातवां देश बन गया था. रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के पास लगभग 170 परमाणु वारहेड्स हैं. इस्लामाबाद ने परमाणु प्रसार संधि (NPT) पर हस्ताक्षर करने से इनकार किया है, जो परमाणु हथियारों के प्रसार को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का मुख्य आधार है.
गुरुवार को इजिप्ट की राजधानी काहिरा में आठ मुस्लिम देशों के लीडर इकट्ठा होने जा रहे हैं. इकनॉमिक बेहतरी के लिए बने इस संगठन डी-8 में एक दशक बाद ईरान के राष्ट्रपति भी हिस्सा लेंगे. अब तक मिस्र और ईरान के खराब संबंधों के चलते ये संभव नहीं हो सका था. माना जा रहा है कि आर्थिक मुद्दों के अलावा उनके एजेंडा में मिडिल ईस्ट की खदबदाहट भी होगी.