असद ने सीरिया छोड़ने से पहले इजरायल को दी खुफिया जानकारी, रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा
AajTak
तुर्की के अखबार हुर्रियत के पत्रकार अब्दुल कादिर सेल्वी ने सूत्रों के हवाले से दावा किया कि असद ने हथियार डिपो, मिसाइल सिस्टम और फाइटर जेट से जुड़ी खुफिया जानकारी की एक लिस्ट इजरायल को दे दी, ताकि उनके विमान को निशाना न बनाया जाए.
सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद ने देश छोड़ने और राजधानी दमिश्क पर विद्रोहियों के कब्जे से पहले सीरियाई सैन्य ठिकानों की खुफिया जानकारी इजरायल को सौंप दी, जिससे वो और उनका परिवार सुरक्षित रूप से देश से बाहर निकल सकें.
तुर्की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, असद ने कथित रूप से इजरायल को हथियार डिपो की जानकारी सौंप दी. इसके बाद इजरायल ने उन पर बमबारी की. इन रिपोर्टों से पता चलता है कि कैसे इजराइल को प्रत्येक हथियार डिपो और प्रमुख सैन्य सुविधाओं का सटीक स्थान मिला. रिपोर्ट में बताया गया है कि असद को डर था कि उनके विमान को इजरायली लड़ाकू विमानों द्वारा निशाना बनाया जा सकता है. हालांकि, वह सीरिया से सुरक्षित बाहर निकलना चाहते थे. वहीं, इजराइल असद के देश छोड़ने के बाद से ही 8 दिसंबर से लगातार सीरियाई सैन्य पोस्टों पर बमबारी कर रहा है.
इजरायल को दी खुफिया जानकारी
तुर्की के अखबार हुर्रियत के पत्रकार अब्दुल कादिर सेल्वी ने सूत्रों के हवाले से दावा किया कि असद ने हथियार डिपो, मिसाइल सिस्टम और फाइटर जेट से जुड़ी खुफिया जानकारी की एक लिस्ट इजरायल को दे दी, ताकि उनके विमान को निशाना न बनाया जाए.
वहीं, असद की सरकार के पतन के ठीक बाद इजरायल ने सीरियाई सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले शुरू कर दिए. इससे सेल्वी ने निष्कर्ष निकाला कि उसके सूत्र सही थे.
सेल्वी ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें असद के जाने के बारे में अन्य जानकारी मिली जो "विशेष रूप से इजरायल की भूमिका से संबंधित हैं", लेकिन उन्होंने इस बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है.
पाकिस्तान ने 1998 में अपना पहला परमाणु परीक्षण किया था. ऐसा करने वाला वो दुनिया का सातवां देश बन गया था. रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के पास लगभग 170 परमाणु वारहेड्स हैं. इस्लामाबाद ने परमाणु प्रसार संधि (NPT) पर हस्ताक्षर करने से इनकार किया है, जो परमाणु हथियारों के प्रसार को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का मुख्य आधार है.
गुरुवार को इजिप्ट की राजधानी काहिरा में आठ मुस्लिम देशों के लीडर इकट्ठा होने जा रहे हैं. इकनॉमिक बेहतरी के लिए बने इस संगठन डी-8 में एक दशक बाद ईरान के राष्ट्रपति भी हिस्सा लेंगे. अब तक मिस्र और ईरान के खराब संबंधों के चलते ये संभव नहीं हो सका था. माना जा रहा है कि आर्थिक मुद्दों के अलावा उनके एजेंडा में मिडिल ईस्ट की खदबदाहट भी होगी.