ईरान में क्यों इजरायल के समर्थन में चल रहा ऑनलाइन प्रोटेस्ट, जानें क्या है #IraniansStandWithIsrael
Zee News
इंटेलिजेंस एजेंसी की ओर से जारी किए गए इस नोटिस में देश की जनता को सोशल मीडिया पर इजरायल का समर्थन करने वाले लोगों को रिपोर्ट करने की सलाह दी गई है. इसको लेकर एक वॉर्निंग जारी करते हुए कहा गया है कि इजरायल का समर्थन करते किसी भी यूजर की पहचान होने पर उसे अपराध की श्रेणी में रखा जाएगा.
नई दिल्ली: ईरान की ओर से इजरायल पर किए गए अटैक के बाद से सोशल मीडिया पर हर तरफ वर्ल्ड वॉर 3 के कयास लगाए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग इजरायल और ईरान के सपोर्ट में बंटे हुए हैं. वहीं अब ईरान की इंटेलिजेंस एजेंसी 'रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स इंटेलिजेंस ऑर्गनाइजेशन' ने इसको लेकर एक नोटिस जारी किया है.
More Related News