![इस सोशल मीडिया स्टार का हर अंग है खास, बार्बी नोज-कैट आई से बदला चेहरा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/02/16/1049578-mary-magdalene.jpg)
इस सोशल मीडिया स्टार का हर अंग है खास, बार्बी नोज-कैट आई से बदला चेहरा
Zee News
25 वर्षीय अमेरिकी मॉडल ने दावा किया कि उनका 'नया चेहरा' अब एक 'वन परी योगिनी' जैसा दिखता है. हालांकि उनका ऊपरी होंठ अब भी इतना सूजा है कि वह हिल नहीं पा रहा है. मैरी ने सर्जरी के आठ दिनों के बाद अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके चेहरे पर सूजन है और पट्टी बंधी हुई थी.
लंदन: सोशल मीडिया स्टार मैरी मैग्डलीन ने एक बार फिर अपने चेहरे की कई प्लास्टिक सर्जरी करवाई है. उन्होंने करीब 75 लाख रुपये (एक लाख डॉलर) खर्च कर नया रूप हासिल किया है, जिसमें 'बार्बी नोज' (बार्बी जैसी नाक) और 'कैट-आई' शामिल है. उनकी नाक की चौथी बार सर्जरी हुई है और उनकी आंखें काफी तिरछी हो चुकी हैं.
अब तक हो चुकी हैं इतने अंगों की सर्जरी
More Related News