इस लड़की के बालों के दीवाने हैं लोग, कटवाने के लिए मिल रहे 2.6 करोड़, रोज आते हैं शादी के प्रपोजल
AajTak
एक लड़की अपने खूबसूरत बालों के चलते सोशल मीडिया पर छाई हुई है. लड़के के बालों के चलते ही उसे ढेरों शादी के ऑफर आते हैं और साथ ही उसे बाल कटवाने के बदले 2.6 करोड़ रुपये की पेशकश भी आई थी.
लोगों में अलग- अलग खूबियां होती हैं. किसी की स्किन बहुत अच्छी होती है तो किसी की हाइट. ऐसे ही एक लड़की है इंग्लैंड की जैस्मीन लार्सन. जैस्मीन लार्सन मानो रियल लाइफ में डिज्नी की प्रिंसेस हैं. जैस्मीन की माने तो लोग उनके बालों के दीवाने हैं और उन्हें लगातार शादी के प्रपोजल आते हैं.
'आ चुके 100 से अधिक प्रपोजल'
22 साल की जैस्मीन ने 2017 में अपने बाल बढ़ाना शुरू किया, और अब उसके आकर्षक लाल बाल 4 फीट 7 इंच लंबे हैं और उसके घुटनों तक आते हैं. उनका दावा है कि मर्द उनकी जुल्फों के दीवाने हैं और 100 से अधिक पुरुषों ने उन्हें ऑनलाइन प्रपोजल भेजे हैं.
'बाल कटवाने के लिए 2.6 करोड़ रुपये का ऑफर'
साथ ही जैस्मीन ने बताया और उन्हें अपने बाल कटवाने के लिए £250,000 (2.6 करोड़ रुपये) का ऑफर दिया जा चुका है. लेकिन जैस्मीन ने इसे यह कहते हुए ठुकरा दिया- "नहीं, मुझे खेद है. मैं अपने बाल नहीं काटूंगी और न ही किसी को इसे भेजूंगी. यह मेरे बाल हैं, और यह अमूल्य हैं."
सोशल मीडिया कोलेबोरेशन के लिए मिलते हैं लाखों के प्रस्ताव
देश ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा अस्था का मेला यानि की महाकुंभ को 10 दिन हो चुके हैं और इन 10 दिनों में 2 अमृत स्नान भी हो चुके हैं. महाकुंभ में जिस तरह से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है ऐसा लग रहा है कि आखिरी दिन तक आंकलन से ज्यादा श्रद्धालु यहां स्नान करने के लिए पहुंचेंगे. महाकुंभ के 10 दिन हो गए. अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई.
Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ नए AI फीचर्स का भी लॉन्च किया है. Gemini के इंटिग्रेशन के साथ बीते साल लॉन्च किए गए Circle to Search को अपग्रेड किया है. वहीं, Audio Eraser फीचर को लेकर आए हैं. इन दोनों AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.