
इस पूर्व क्रिकेटर की पत्नी पर आई थी मुसीबत, दर्शकों के कारण छोड़ना पड़ा था स्टेडियम
AajTak
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर मुरली कार्तिक ने हैरान करने वाला खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि साल 2012 में काउंटी मैच के दौरान उनकी पत्नी को स्टेडियम से भागना पड़ा था. ये मैच समरसेट और सरे के बीच था. कार्तिक मुकाबले में सरे की ओर से खेल रहे थे.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर मुरली कार्तिक ने हैरान करने वाला खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि 2012 में काउंटी मैच के दौरान उनकी पत्नी को स्टेडियम से भागना पड़ा था. ये मैच समरसेट और सरे के बीच था. कार्तिक मुकाबले में सरे की ओर से खेल रहे थे. टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन के यूट्यूब चैनल पर मुरली कार्तिक ने कहा कि समरसेट के एक बल्लेबाज को मांकड़िंग करना काफी विवादित साबित हुआ था. स्टेडियम में बैठे दर्शक इतने आक्रामक हो गए थे कि उनकी पत्नी को मैदान से ही जाना पड़ा. दर्शक टीम के ड्रेसिंग रूम तक पहुंच गए थे. मुरली कार्तिक ने कहा, 'टाउंटन में खेले गए उस मैच में मैंने समरसेट के बल्लेबाज एलेक्स बैरो को मांकड़िंग किया था, जिसके बाद मेरे खिलाफ हूटिंग हुई. सरे के कप्तान गैरेथ बैटी को भी ये झेलना पड़ा. मैंने बल्लेबाज को तीन बार चेतावनी भी दी थी, लेकिन वो माना नहीं. इसके बाद मुझे एलेक्स बैरो को मांकड़िंग करनी पड़ी.'
चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.