इस पूर्व क्रिकेटर की पत्नी पर आई थी मुसीबत, दर्शकों के कारण छोड़ना पड़ा था स्टेडियम
AajTak
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर मुरली कार्तिक ने हैरान करने वाला खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि साल 2012 में काउंटी मैच के दौरान उनकी पत्नी को स्टेडियम से भागना पड़ा था. ये मैच समरसेट और सरे के बीच था. कार्तिक मुकाबले में सरे की ओर से खेल रहे थे.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर मुरली कार्तिक ने हैरान करने वाला खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि 2012 में काउंटी मैच के दौरान उनकी पत्नी को स्टेडियम से भागना पड़ा था. ये मैच समरसेट और सरे के बीच था. कार्तिक मुकाबले में सरे की ओर से खेल रहे थे. टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन के यूट्यूब चैनल पर मुरली कार्तिक ने कहा कि समरसेट के एक बल्लेबाज को मांकड़िंग करना काफी विवादित साबित हुआ था. स्टेडियम में बैठे दर्शक इतने आक्रामक हो गए थे कि उनकी पत्नी को मैदान से ही जाना पड़ा. दर्शक टीम के ड्रेसिंग रूम तक पहुंच गए थे. मुरली कार्तिक ने कहा, 'टाउंटन में खेले गए उस मैच में मैंने समरसेट के बल्लेबाज एलेक्स बैरो को मांकड़िंग किया था, जिसके बाद मेरे खिलाफ हूटिंग हुई. सरे के कप्तान गैरेथ बैटी को भी ये झेलना पड़ा. मैंने बल्लेबाज को तीन बार चेतावनी भी दी थी, लेकिन वो माना नहीं. इसके बाद मुझे एलेक्स बैरो को मांकड़िंग करनी पड़ी.'India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.