इस देश में सेना चिल्ला रही हाय-हाय, अबतक 200 जवान हुए किडनैप... आखिर ये क्या हो रहा?
Zee News
Bolivia: बोलीविया में 2025 के चुनाव से पहले पूर्व राष्ट्रपति मोरालेस और मौजूदा राष्ट्रपति लुइस आर्क के बीच काफी तीखी तकरार चल रही है. बीते कुछ दिनों पहले पूर्व राष्ट्रपति मोरालेस के समर्थकों ने देशभर के कई प्रमुख हाईवे पर नाकेबंदी की.
नई दिल्ली: Bolivia: सेंट्रल साउथ अमेरिकन देश बोलीविया में इन दिनों गजब हो रहा है. यहां जनता को बचाने वाली सेना ही खुद बेबस नजर आ रही है. बता दें कि इस देश में सैन्य ठिकानों पर हथियारबंद गुट ने कब्जा कर लिया है. वहीं हथियारों से लैस इस गुट ने 200 से ज्यादा सैनिकों को बंधक भी बना लिया है. बोलिवियाई सेना के मुताबिक हथियारंबद समूह सैन्यकर्मियों का अपहरण कर रहे हैं. वहीं इस ग्रुप ने सेंट्रल बोलिवियाई शहर कोचाबांबा के पास स्थित सैन्य ठिकानों से गोला-बारूद और सभी हथियार लूट लिए हैं.
More Related News