
इस देश में सबसे ज्यादा सैलरी पाते हैं मंत्री, लेकिन GDP घटते ही हो जाती है कम, जानिए ऐसा क्यों?
AajTak
दुनिया में प्रधानमंत्री से लेकर संसद सदस्यों तक तमाम नेताओं को सबसे ज्यादा सैलरी देने के मामले में सिंगापुर सबसे आगे है. यहां के प्रधानमंत्री लॉरेंस बॉन्ग (Lawrence Wong) सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले पीएम हैं.
बीते कुछ हफ्तों में मंत्रियों के वेतन (Ministers Salary) के बारे में खूब चर्चा हुई है. इस दौरान वेतन पारदर्शिता का मुद्दा भी उठाया गया. इस चर्चा के बीच दुनिया में मंत्रियों को सबसे ज्यादा सैलरी देने वाले देश सिंगापुर में वेतन कैलकुलेशन पर गौर करना जरूरी है. जी हां Singapore PM दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले नेता हैं. अगर सैलरी स्ट्रक्चर के बारे में बात करें, तो देश में नेताओं की सैलरी विभिन्न घटकों पर निर्भर करती है और इस पर देश की जीडीपी में उतार-चढ़ाव का असर भी देखने को मिलता है. आइए जानते हैं कैसे?
वेतन का आंकलन करने के लिए समिति
सिंगापुर में संसद सदस्यों, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के वेतन का हर पांच साल बाद आकलन और समायोजन करने के लिए समिति बनी है. दरअसल, सरकार का लक्ष्य ये है कि नेताओं को ऐसी सैलरी मिले, जो उन्हें भ्रष्टाचार से बचते हुए अधिक प्रोडक्टिव बनने के लिए प्रोत्साहित करे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां पर सरकार में मंत्रियों का वेतन उनके ग्रेड (MR4, MR3, MR2 या MR1) पर आधारित हैं, जिसमें सबसे न्यूनतम सैलरी वाला ग्रेड MR4 है. वहीं मंत्रियों की सालाना सैलरी निश्चित और वेरिएबल कंपोनेंट्स के साथ होती है.
सैलरी में शामिल फिक्स्ड कंपोनेंट्स
सैलरी में शामिल वेरिएबल कंपोनेंट्स
यहां बता दें कि सिंगापुर में मंत्रियों को मिलने वाला GDP Bonus जीडीपी ग्रोथ पर आधारित होता है, जबकि उन्हें दिए जाने वाले परफॉर्मेंस बोनस का निर्धारण प्रधानमंत्री प्रत्येक मंत्री के प्रदर्शन का आकलन करने के बाद करते हैं. देश में यह Performance Bonus 14 महीने के वेतन के बराबर तक हो सकता है.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.