इन 5 राशि वालों की मुश्किल बढ़ा सकता है हीरा, पहनने से पहले जान लें नियम
AajTak
हीरा धारण करने से सुख, सौन्दर्य और सम्पन्नता प्राप्त होती है. शुक्र से लाभ लेने के लिए और जीवन में ग्लैमर बढ़ाने के लिए यह रत्न अचूक होता है. लेकिन ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि हीरा कभी भी बिना जानकारी या सलाह के धारण नहीं करना चाहिए.
हीरा नवरत्नों में सबसे मूल्यवान और कठोर माना जाता है. आम व्यक्ति इसे सौन्दर्य और कीमत के कारण खूब प्रयोग करते हैं. यह ज्योतिष में शुक्र का रत्न माना जाता है. इसको धारण करने से सुख, सौन्दर्य और सम्पन्नता प्राप्त होती है. शुक्र से लाभ लेने के लिए और जीवन में ग्लैमर बढ़ाने के लिए यह रत्न अचूक होता है. लेकिन ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि हीरा कभी भी बिना जानकारी या सलाह के धारण नहीं करना चाहिए. यह एक गलती आपके जीवन में विध्वंस मचा सकती है.
हीरा कब देता है लाभ? हीरा ग्लैमर, सौंदर्य और नाम यश के मामले में लाभकारी होता है. प्रेम और दाम्पत्य जीवन के मामले में भी हीरा रिश्तों में मिठान भरने का काम करता है. संतान उत्पत्ति के मामले में पुरुषों को लाभ पंहुचाता है.
आपकी राशे के लिए हीरा शुभ या अशुभ? ज्योतिषविद कहते हैं कि वृष, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुंभ लग्न के लिए हीरा अत्यंत शुभ होता है. जबकि मेष, सिंह, वृश्चिक, धनु और मीन लग्न वालों के लिए हीरा अशुभ होता है. कर्क लग्न वाले विशेष दशाओं में हीरा धारण कर सकते हैं. जो लोग अध्यात्म में उन्नति चाहते हैं, उन्हें हीरा धारण नहीं करना चाहिए. जो लोग ग्लैमर, फिल्म या मीडिया के क्षेत्र में हैं, उनके लिए हीरा लाभकारी होता है.
हीरा धारण करते समय बरतें ये सावधानियां बिना परामर्श के केवल फैशन और दिखावे के लिए हीरा धारण न करें. उम्र के 21 वर्ष के बाद और 50 वर्ष के पूर्व ही हीरा धारण करना अच्छा होता है. अगर दांपत्य जीवन में पहले से ही कई समस्याएं हैं तो हीरा धारण करने से वो अचानक बढ़ सकती हैं. दाग वाला या टूटा हुआ हीरा अपयश या दुर्घटना का कारण बन सकता है. हीरे के साथ मूंगा या गोमेद चरित्र पतन दे सकता है.
हीरे को अंगूठे या तर्जनी अंगुली में धारण करने से शुक्र हर प्रकार से लाभकारी होता है. हीरा अनामिका अंगुली में धारण करने से केवल प्रेम और रिश्तों में लाभ हो सकता है.
Surya Rajyog: सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सूर्य को व्यक्ति की आत्मा माना जाता है. जब सूर्य कुंडली में मजबूत होता है तो व्यक्ति का स्वयं पर आत्मविश्वास बढ़ता है. इसके साथ उस व्यक्ति को राज योग की प्राप्ति होती है. वहीं, कुंडली में सूर्य के कमजोर होने से व्यक्ति के जीवन में विभिन्न प्रकार के समस्याएं आ जाती हैं.
बढ़ती उम्र को कम करना हर किसी की ख्वाहिश होती है. डिप्रेशन और डिमेंशिया आज की लाइफस्टाइल में सेहत के नए खतरे हैं और Precision Medicine एक नई उम्मीद है. इन तमाम अहम मुद्दों पर आजतक संवाददाता स्नेहा मोरदानी ने लंदन के नामी डाक्टर क्षितिज कपूर से बात की, जो किंग्स कॉलेज लंदन के प्रिंसिपल और प्रेसिडेंट हैं. देखें वीडियो.
Budget 2025 Highlights: बजट 2025 में वित्त मंत्री ने कई बड़े ऐलान किए हैं. निर्मला सीतारमण ने लिथियम आयन बैटरी और दूसरे मोबाइल कंपोनेंट्स पर ड्यूटी की कटौती की है, जिसकी वजह से स्मार्टफोन्स सस्ते होंगे. इसके अलावा स्मार्ट डिस्प्ले के ओपन पैनल्स पर भी ड्यूटी कम की गई है. आइए जानते हैं टेक्नोलॉजी सेक्टर में क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा.