![इजरायल-हिजबुल्लाह युद्ध खतरनाक मोड़ पर! घर छोड़ने की चेतावनी, 274 लोगों की मौत, 2006 के बाद हुआ सबसे घातक हमला](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/09/23/3258361-israel.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
इजरायल-हिजबुल्लाह युद्ध खतरनाक मोड़ पर! घर छोड़ने की चेतावनी, 274 लोगों की मौत, 2006 के बाद हुआ सबसे घातक हमला
Zee News
Israel strikes Hezbollah in Lebanon: इजरायल जंग के एक और दौर के लिए तैयारी कर रहा है. वह कभी टेक्नॉलोजी तो अब बड़े हवाई हमलों से लेबनान में तबाही मचा रहा है.
Hezbollah Under Attack: दक्षिणी लेबनान में सोमवार को इजरायल द्वारा किए गए हमलों में कम से कम 274 लोग मारे गए और 1,000 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें बच्चे, महिलाएं और चिकित्सक शामिल हैं. 2006 के इजरायल-हिजबुल्लाह युद्ध के बाद यह सबसे घातक हमला माना जा रहा है.
More Related News