![इजरायल पर ईरान के हमले के बाद अमेरिका एक्शन मोड में, बाइडन ने बुलाई जी-7 नेताओं की बैठक](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/04/14/2780073-israel-iran-dispute.png?im=FitAndFill=(600,315))
इजरायल पर ईरान के हमले के बाद अमेरिका एक्शन मोड में, बाइडन ने बुलाई जी-7 नेताओं की बैठक
Zee News
Israel-Iran Dispute: ईरान की सेना ने इजरायल पर करीब 300 ड्रोन और मिसाइल से हमला कर दिया है. इस बात की जानकारी खुद इजरायल सेना की ओर से दी गई है. ईरान के इस हमले से मची भगदड़ में इजरायल के 12 लोगों के घायल होने की खबर है. इजरायली सेना की मानें, तो ईरान के कुछ ड्रोन को अमेरिकी सेना ने मार गिराया है. वहीं, कुछ को इजरायल के आयरन डोम ने रोक दिया है.
नई दिल्लीः Israel-Iran Dispute: ईरान की सेना ने इजरायल पर करीब 300 ड्रोन और मिसाइल से हमला कर दिया है. इस बात की जानकारी खुद इजरायल सेना की ओर से दी गई है. ईरान के इस हमले से मची भगदड़ में इजरायल के 12 लोगों के घायल होने की खबर है. इजरायली सेना की मानें, तो ईरान के कुछ ड्रोन को अमेरिकी सेना ने मार गिराया है. वहीं, कुछ को इजरायल के आयरन डोम ने रोक दिया है.
More Related News