![इजरायल के पेजर अटैक से कांपा हिजबुल्लाह, चीफ नसरल्लाह भाषण में दिखा खौफजदा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/09/20/3247408-hezbollah.png?im=FitAndFill=(600,315))
इजरायल के पेजर अटैक से कांपा हिजबुल्लाह, चीफ नसरल्लाह भाषण में दिखा खौफजदा
Zee News
नसरल्लाह अक्सर अपने भाषण में घंटो इजरायल को देख लेने की धमकी देता है, लेकिन बीते दिन उसके भाषण में ऐसा कुछ भी नहीं दिखा. वहीं पहले वह घंटो तक भाषण देता था, जिसे सुनने के लिए अच्छी खासी भीड़ इकट्ठा होती थी.
नई दिल्ली: लेबनान में इजरायल के पेजर और वॉकी टॉकी हमलों के बाद पूरा देश हिल गया है. वहीं हमले के बाद से अब हिजबुल्लाह भी बैकफुट पर दिखाई दे रहा है. बता दें कि हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह हसन ने बीते दिन 19 सितंबर 2024 को एक भाषण दिया, जिसमें उसने हमले का हिसाब-किताब करने की बात कही, हालांकि इस भाषण में उसकी आवाज दबी हुई नजर आई.
More Related News