'इंस्टाग्राम फॉलोवर बढ़ा लो-सर्जरी करवा लो' सॉलिड एक्टिंग के बावजूद एक्ट्रेस को नहीं मिले लीड रोल, मिली अजीब सलाह
AajTak
'सोनी' फिल्म की एक्ट्रेस गीतिका सवाल किया, 'मुझे उन प्रोजेक्ट्स में कास्ट किया जाता है, जहां डायरेक्टर को अच्छे एक्टर की जरूरत होती है, तो मुझे पता है कि मुझे अच्छा एक्टर माना जाता है. लेकिन अगर मैं अच्छी परफॉर्मर हूं, तो दोबारा लीड रोल क्यों नहीं मिलते?'
2018 में आई नेटफ्लिक्स फिल्म 'सोनी' को क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों तक ने खूब सराहा था. फिल्म को तो अच्छे रिव्यू मिले ही थे, साथ ही लीड रोल करने वाली एक्ट्रेस गीतिका ओहल्यान की भी जमकर तारीफ हुई थी. इसके बाद गीतिका ने तापसी पन्नू स्टारर 'थप्पड़' और डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज 'स्कूल ऑफ लाइज' में भी काम किया. गीतिका के काम को हर बार तारीफ मिलती रही, लेकिन 'सोनी' के बाद वो लीड रोल में नहीं नजर आईं.
हरियाणा से आने वाली गीतिका ने अब एक इंटरव्यू में कहा है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें एक खास इकोनोमिक और क्षेत्र वाले किरदारों में स्टीरियोटाइप कर दिया है और इसलिए उन्हें एक खास तरह के किरदार ही ऑफर होते हैं. गीतिका ने बताया कि उन्हें 'अच्छा एक्टर' तो माना जाता है, मगर लीड रोल नहीं मिलते. लोगों ने लीड रोल पाने के लिए उन्हें अजीबोगरीब सलाहें भी देनी शुरू कर दीं.
'मुझे लीड रोल क्यों नहीं मिलते?' गीतिका ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक बातचीत में कहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें एक खास तरह के किरदारों तक सीमित कर दिया है. उन्होंने कहा, 'क्या मैंने 'सोनी' की इसलिए? मुझे नहीं पता. क्या मैं हरियाणा से हूं, या किसी खास तरह की दिखती हूं या बॉलीवुड में मेरे परिवार का कोई नहीं है, पता नहीं. अविनाश अरुण (डायरेक्टर) ने मुझे 'स्कूल ऑफ लाइज' में कास्ट करने की हिम्मत दिखाई, उससे पहले कोई भी ऐसा फैसला नहीं ले रहा था.'
गीतिका ने कहा कि उन्होंने अपने काम को लगातार अच्छे लेवल पर बनाए रखा है लेकिन उन्हें दोबारा कभी कोई प्रोजेक्ट लीड करने का मौका नहीं मिला. उन्होंने सवाल किया, 'मुझे उन प्रोजेक्ट्स में कास्ट किया जाता है, जहां डायरेक्टर को अच्छे एक्टर की जरूरत होती है, तो मुझे पता है कि मुझे अच्छा एक्टर माना जाता है. लेकिन अगर मैं अच्छी परफॉर्मर हूं, तो दोबारा लीड रोल क्यों नहीं मिलते?'
लोगों ने दी अजीबोगरीब सलाहें गीतिका ने कहा कि ये सब सवाल तो वो खुद से पूछती रहती हैं लेकिन उन्हें कई बार ऐसी सलाहें मिली हैं कि उन्हें अपने आप को संभाले रखने के लिए बहुत ध्यान से विचार करना पड़ता है. उन्होंने बताया, 'मुझे कहा गया कि पैसे देकर इंस्टाग्राम फॉलोवर्स बढ़ा लो, थोड़ा इधर-उधर सर्जरी करवा लो, थोड़ा इंस्टाग्राम पर ब्रांड्स के बारे में बात कर लो. कई दिन ऐसे होते हैं जब मुझे इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता, मगर ऐसे दिन भी होते हैं जब मुझे ये चीजें डिस्टर्ब करने लगती हैं.' गीतिका ने बताया कि वो पेंटिंग करती हैं और जब ऐसे सवाल उन्हें परेशान करते हैं तो वो बैठकर पेंट करने लगती हैं और उसमें अपनी एनर्जी लगाती हैं.
गीतिका ने आगे बताया कि ऐसे सवालों में घिरने पर वो खुद को कैसे हैंडल करती हैं. उन्होंने कहा, 'कई बार 'सोनी' जैसे रोल न मिलना भी मुझे परेशान करने लगता है, तब मैं ये सोचकर खुद को शांत करती हूं कि मैंने एक ऐसी चीज से शुरुआत की जो शायद इतनी खूबसूरत थी कि मुझे और किसी चीज की जरूरत ही नहीं है. अब जो भी काम मिलता है मैं उसे एन्जॉय करने की कोशिश करती हूं, चाहे कुछ हो जाए.'
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.