इंतजार का फल मीठा होता है...! Maruti करने जा रही है साल की सबसे बड़ी लॉन्च
AajTak
Maruti Suzuki e Vitara: 1981 में शुरू होने के बाद पिछले 44 सालों में मारुति सुजुकी कई बड़े बदलाव के दौर से गुजरी है. इस बार जनवरी में कंपनी साल की सबसे बड़ी लॉन्च करने जा रही है. तो आइये देखें कैसी होगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार 'ई विटारा'.
साल 1983 में जब मारुति ने देश में अपनी पहली कार मारुति 800 को लॉन्च किया था उस वक्त बाजार में कई देशी-विदेशी प्लेयर रफ्तार भर रहे थें. लेकिन जापानी कंपनी सुजुकी की साझेदारी में शुरू हुआ मारुति उद्योग प्राइवेट लिमिटेड का ये सफर देश के ऑटो सेक्टर के लिए किसी क्रांतिकारी परिवर्तन से कम नहीं था. महज कुछ समय में ही मारुति की ये छोटी कार भारतीयों की पहली पसंद बन गई और मारुति नाम घर-घर पहुंच गया.
1981 में शुरू होने के बाद पिछले 44 सालों में मारुति सुजुकी कई बड़े बदलाव के दौर से गुजरी है. प्रतिद्वंदियों से मुकाबला करते हुए मारुति न केवल देश की सबसे बड़ी कार कंपनी बनी बल्कि मौजूदा समय में तकरीबन आधे बाजार पर मारुति का ही कब्जा है. बीता साल मारुति के लिए मिला-जुला रहा. इस दौरान कंपनी ने स्विफ्ट और डिजायर के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडलों को बाजार में उतारा. लेकिन नए साल के लिए मारुति की बड़ी तैयारी है. इस बार जनवरी में कंपनी साल की सबसे बड़ी लॉन्च करने जा रही है.
मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार:
इलेक्ट्रिफाइड होते इंडियन ऑटो सेक्टर में देशी-विदेशी कई दिग्गज एंट्री कर चुके हैं. फिलहाल सबसे ज्यादा मार्केट शेयर के साथ टाटा मोटर्स EV सेग्मेंट का लीडर बना हुआ है. दूसरी ओर महिंद्रा, किआ, हुंडई और एमजी मोटर्स जैसे प्लयेर भी लगातार इस सेग्मेंट को रफ्तार दे रहे हैं. लेकिन देश को अभी भी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार का इंतजार है. लोगों को मारुति की इलेक्ट्रिक कार से काफी उम्मीदें हैं.
तकरीबन 7 साल पहले 2018 में मारुति वैगनआर के इलेक्ट्रिक वर्जन को पहली बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था. सड़क पर भागती मारुति की इस इलेक्ट्रिक कार को हर कोई हसरत भरी निगाह से देख रहा था. दिल्ली, गुरुग्राम की सड़कों से लेकर हिमाचल के कुफरी की पहाड़ियों में भी इस कार को टेस्ट किया गया लेकिन समय के साथ कंपनी का ये प्रयोग ठंडे बस्ते में चला गया. मारुति वैगनआर इलेक्ट्रिक अवतार में तो नहीं आ सकी लेकिन मारुति ने इस सेग्मेंट में पूरी तैयारी के साथ उतरने की योजना बनाई.
बढ़ने लगी प्रतिस्पर्धा: इसी बीच अक्टूबर 2019 में टाटा मोटर्स ने प्राइवेट बायर्स के लिए अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Tigor EV को लॉन्च किया. इस कार को लेकर कंपनी का दावा था कि ये इलेक्ट्रिक सेडान कार सिंगल चार्ज में 213 किमी का सफर करेगी. उस वक्त इसकी कीमत 9.44 लाख रुपये तय की गई थी. इसके बाद महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी 'XUV 400' को बाजार में उतारा. इसके अलावा हुंडई कोना, एमजी जेडएस, एमजी कॉमेट, विंडसर, किआ ईवी9 सहित कई मॉडल बाजार में आ चुके हैं.
HMD New Smartphone: HMD ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो बजट रेंज में आता है. कंपनी ने इस फोन को फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं किया है. ये फोन एंट्री लेवल यूजर्स के लिए हैं, जो 4000mAh की बैटरी के साथ आता है. फोन Android 14 Go Edition पर काम करता है. इसमें 8MP का रियर कैमरा दिया गया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.