'इंडिया की सबसे वायलेंट फिल्म' के लिए मेकर्स ने बना डाली रियल ट्रेन, एक्शन देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
AajTak
'किल' के ट्रेलर में, चलती ट्रेन में चल रहा धुआंधार एक्शन देखकर आप हैरान तो हो ही जाएंगे. मगर फिल्म के मेकर्स ने इस अद्भुत एक्शन को तैयार करने में एक और कमाल किया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. रियल ट्रेन में ऐसा एक्शन संभव नहीं था, तो उन्होंने रियल ट्रेन बना डाली.
ऑस्कर विनिंग डाक्यूमेंट्रीज प्रोड्यूस कर चुकीं गुनीत मोंगा और टॉप बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म 'किल' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था. न्यूकमर एक्टर लक्ष्य स्टारर इस फिल्म के ट्रेलर में खूंखार एक्शन देखकर लोग हैरान रह गए थे.
'किल' एक इंडियन आर्मी कमांडो की कहानी है जो ट्रेन में ट्रेवल करते हुए एक रॉबरी के बीच फंस गया है. वो अकेले ही एक-एक करके किस तरह गुंडों की एक पूरी भीड़ से निपटता है, फिल्म का एक्शन उसे शानदार तरीके से दिखाता है. 'किल' में इतना एक्शन है कि टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में इसे शानदार रिव्यू मिले और कई क्रिटिक्स ने इसे 'इंडिया की सबसे वायलेंट' फिल्म बताया.
'किल' के ट्रेलर में, चलती ट्रेन में चल रहा धुआंधार एक्शन देखकर आप हैरान तो हो ही जाएंगे. मगर फिल्म के मेकर्स ने इस अद्भुत एक्शन को तैयार करने में एक और कमाल किया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
फिल्म के लिए बनाई असली ट्रेन मेकर्स ने एक खास वीडियो शेयर करते हुए बताया कि कैसे फिल्म के लिए प्रोडक्शन टीम ने एक ट्रेन बना डाली. इस वीडियो में गुनीत मोंगा कह रही हैं, 'आईडिया ये था कि ट्रेन रॉबरी दिखानी थी. एक बेहद संकरे स्पेस में, नॉन स्टॉप.'
फिल्म के लिए सबसे बड़ा चैलेन्ज ये था कि सेट कैसे बनाया जाए क्योंकि ये एक एक्शन फिल्म है. और मेकर्स एक्शन सीन को हर तरफ से शूट भी करना चाहते थे. 'किल' के राइटर-डायरेक्टर निखिल नागेश भट्ट ने कहा, 'अगर ये एक रियल ट्रेन होती तो शूट करना पॉसिबल नहीं होता.' एक्शन को रियल फील देने के लिए जिस सबसे बड़ी चीज की जरूरत थी, उसे तैयार किया प्रोडक्शन डिज़ाइनर मयूर शर्मा ने.
कैसे बना डाली ट्रेन? मयूर ने बताया, 'मैंने डैम बनाए हैं, मंदिर बनाए हैं, महल बनाए हैं लेकिन एक ट्रेन बनाना चैलेन्ज था.' एक ट्रेन बनाने का सबसे बड़ा चैलेन्ज बताते हुए उन्होंने कहा, 'इंडियन रेलवे का एस्थेटिक्स सालों की मेहनत से आया है. 80% जनता को पता है कि ट्रेन कैसी दिखती है, आप लोगों को चीट नहीं कर सकते. आप फेक ट्रेन नहीं दिखा सकते.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'तू जो मेरे सुर में सुर मिला ले...' सत्र में सिंगर हेमलता और लेखक अरविंद यादव शामिल हुए. इस सत्र को आशुतोष चतुर्वेदी ने होस्ट किया है. देखें वीडियो.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. दिल्ली की बेटी और मुंबई की सुपरस्टार कुशा कपिला ने साहित्य आज तक में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पनी जीवन यात्रा, सपनों, चुनौतियों और सफलताओं को साझा किया.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'अध्यात्म और अभिनय' के सत्र में लेखक और एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा शामिल हुए. अखिलेंद्र ने अभिनय की दुनिया में उत्कृष्टता के लिए अध्यात्म का महत्व समझाया है. देखें वीडियो.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.