आर्टिकल 370 खत्म होने पर भारत को दिखाई थी 'अकड़', अब व्यापार के लिए घुटनों पर आया पाकिस्तान!
Zee News
पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने सोमवार को कहा कि सरकार बाढ़ के बाद देश भर में फसल बर्बाद होने के बाद लोगों की सुविधा के लिए भारत से सब्जियां और अन्य खाद्य पदार्थ आयात करने पर विचार कर सकती है.
नई दिल्लीः पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने सोमवार को कहा कि सरकार बाढ़ के बाद देश भर में फसल बर्बाद होने के बाद लोगों की सुविधा के लिए भारत से सब्जियां और अन्य खाद्य पदार्थ आयात करने पर विचार कर सकती है.
अनुच्छेद 370 रद्द होने के बाद टूट गए थे व्यापारिक संबंध रेडियो पाकिस्तान ने बताया कि इस्माइल इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे और उन्होंने एक सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की. पाकिस्तान ने अगस्त 2019 में औपचारिक रूप से भारत के साथ अपने व्यापार संबंधों को इजरायल के स्तर पर डाउनग्रेड कर दिया था, जिसके साथ इस्लामाबाद का कोई व्यापारिक संबंध नहीं है.