
आज WTC फाइनल पर बड़ा खतरा! ICC ने तैयार करवाईं 2 पिच, जानें पूरी डिटेल
AajTak
भारतीय क्रिकेट टीम को बुधवार (7 जून) से एक अहम मुकाबला खेलना है. टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023 का फाइनल मुकाबला है. ओवल के मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस ने पिच के बारे में कुछ जानकारी शेयर की है.
ICC made 2 Pitch in Oval, India vs Australia WTC Final 2023: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होगी. यह खिताबी मुकाबला आज (7 जून) से लंदन के द ओवल मैदान में खेला जाएगा. WTC फाइनल को लेकर भारतीय टीम जमकर प्रैक्टिस कर रही है. मगर इसी बीच पिच को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, द ओवल स्टेडियम मैनेजमेंट ने WTC फाइनल के लिए दो पिच तैयार की हैं. यह फैसला देशभर में चल रहे ऑयल प्रोटेस्ट के चलते लिया है. ऐसा डर है कि कहीं विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग पिच खराब ना कर दें. यदि ऐसा होता है तो दूसरी पिच पर मैच कराया जा सकता है.
दरअसल, लंदन में इन दिनों 'जस्ट स्टॉप ऑयल' प्रदर्शन हो रहे हैं. इन प्रदर्शनों के तहत प्रदर्शनकारी ब्रिटेन सरकार की नई तेल, गैस और कोयला परियोजनाओं का विरोध कर रहे हैं. इनकी मांग है कि सरकार जल्द से जल्द इन परियोजनाओं से जुड़े लाइसेंसों को तुरंत भाव से रद्द कर दे. ऐसा माना जा रहा है कि पिच को यह प्रदर्शनकारी नुकसान पहुंचा सकते हैं.
ये हैं पिच संबंधी नियम लंदन में चल रहे ऑयल प्रोटेस्ट के चलते दो पिचों को तैयार करने का आईसीसी का निर्णय सावधानी के तहत लिया गया है. ऐसी आशंका है कि साउथ लंदन में मौजूद इस ग्राउंड में मैच के दौरान संभावित घुसपैठ हो सकती है. इसी कारण आईसीसी ने यह फैसला किया है.
पिच से गेंदबाजों को उछाल मिलेगा

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.