आज लिस्ट हुए 3 IPO... दो ने पहले दिन ही मचाया धमाल, एक ने किया निराश
AajTak
सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स के शेयरों (Senores Pharmaceuticals Share) ने बाजार में अपनी शुरुआत में ही अच्छा प्रीमियम दिया है, क्योंकि फार्मास्युटिकल्स कंपनी एनएसई पर 600 रुपये पर लिस्ट हुई, जो इसके 391 रुपये के इश्यू प्राइस से 53.45 प्रतिशत अधिक है.
शेयर बाजार (Stock Market) में आज 3 IPO की लिस्टिंग हुई है. किसी ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है तो किसी ने निवेशकों को निराश किया है. ये तीनों कंपनिया- सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स, वेंटीव हॉस्पिटैलिटी और कैरारो इंडिया हैं. ये तीनों IPOs शुक्रवार, 20 दिसंबर और मंगलवार, 24 दिसंबर को बोली के लिए खुले थे, जिनसे कुल मिलाकर 3,432 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जुटाई गई थी. आइए जानते हैं इन तीनों का शेयर बाजार में कैसा प्रदर्शन रहा है. सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स के शेयरों (Senores Pharmaceuticals Share) ने बाजार में अपनी शुरुआत में ही अच्छा प्रीमियम दिया है, क्योंकि फार्मास्युटिकल्स कंपनी एनएसई पर 600 रुपये पर लिस्ट हुई, जो इसके 391 रुपये के इश्यू प्राइस से 53.45 प्रतिशत अधिक है. अहमदाबाद स्थित दवा निर्माता ने अपने पहले कारोबारी सत्र की शुरुआत बीएसई पर दिए गए प्राइस 593.70 रुपये से 51.84 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्ट हुई.
सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स ने अपने शेयर 372-391 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में बेचे थे. निवेशक को कम से कम 38 शेयर खरीदने थे. इसने आईपीओ से कुल 582.11 करोड़ रुपये जुटाए, जिसमें 500 करोड़ रुपये की फ्रेश शेयर और 21,00,000 इक्विटी शेयरों की पेशकश (ओएफएस) के जरिए थी. इस इश्यू को कुल मिलाकर 93.41 गुना सब्सक्राइब किया गया था. वेंटिव हॉस्पिटैलिटी वेंटिव हॉस्पिटैलिटी के शेयरों ने भी आज अच्छी शुरुआत की. हॉस्पिटैलिटी कंपनी बीएसई पर 718.15 रुपये पर लिस्ट हुई, जो इसके 643 रुपये के इश्यू प्राइस से 11.69 प्रतिशत अधिक है. हॉस्पिटैलिटी फर्म ने अपने पहले कारोबारी सत्र की शुरुआत बीएसई पर दिए गए इश्यू प्राइस 716 रुपये से 11.35 प्रतिशत अधिक के साथ की.
पुणे स्थित वेंटीव हॉस्पिटैलिटी ने अपने शेयर 610-643 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड रखे थे. निवेशक कम से कम 23 शेयर इसमें निवेश कर सकते थे. कंपनी ने आईपीओ के जरिए कुल 1,600 करोड़ रुपये जुटाए, जो पूरी तरह से 2,48,83,358 इक्विटी शेयरों की ताजा बिक्री थी. इस इश्यू को कुल मिलाकर 9.80 गुना सब्सक्राइब किया गया था.
कैरारो इंडिया कैरारो इंडिया के शेयरों ने बाजार में अपनी शुरुआत में निवेशकों को निराश किया. कमर्शियल ऑटोमोबाइल और ऑटो घटक एनएसई पर 651 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो इसके 704 रुपये के इश्यू प्राइस से 7.53 प्रतिशत की छूट थी. अपने पहले कारोबारी सत्र की शुरुआत बीएसई पर दिए गए इश्यू प्राइस 660 रुपये से 6.25 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ की.
पुणे स्थित कैरारो इंडिया ने अपने शेयरों की कीमत 668-704 रुपये प्रति शेयर रखी थी, जिसके लिए निवेशक न्यूनतम 21 शेयरों और उसके गुणकों के लिए आवेदन कर सकते थे. इसने आईपीओ रूट के जरिए कुल 1,250 करोड़ रुपये जुटाए, जो पूरी तरह से 1,77,55,680 इक्विटी शेयरों की बिक्री के लिए ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) था. इस इश्यू को कुल मिलाकर केवल 1.12 गुना सब्सक्राइब किया गया था.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 74 डॉलर के पार है. ब्रेंट क्रूड 74.64 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.72 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 1 जनवरी, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.