आज इस IPO का लिस्टिंग-डे... GMP फिसला, फिर भी हर शेयर पर हो सकती है इतनी कमाई!
AajTak
Waaree Energies IPO Listing Today: वारी एनर्जीज का आईपीओ बीते 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक खुला था और इसे निवेशकों का जबर्दस्त रिस्पांस मिला था. सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक ये कुल 79.4 गुना भरा था.
भारतीय आईपीओ मार्केट (IPO Market) के लिए साल 2024 शानदार साबित हुआ है. इस बीच कई बड़ी कंपनियों ने अपने इश्यू लॉन्च किए और निवेशकों को जमकर कमाई कराई. इस क्रम में दिग्गज एनर्जी सेक्टर की कंपनी वारी एनर्जीज के आईपीओ (Waaree Energies IPO) की आज शेयर बाजार में लिस्टिंग होने वाली है. इस इश्यू को इन्वेस्टर्स का जबर्दस्त रिस्पांस मिला था और सब्सक्रिप्शन पीरियड से ही ये ग्रे-मार्केट में ये धमाल मचा रहा है. हालांकि, इसका प्रीमियम पहले से घटा है, फिर भी कंपनी के शेयर लिस्टिंग डे पर मोटी कमाई का संकेत दे रहा है.
ग्रे-मार्केट में इतना घट गया प्रीमियम वारी एनर्जीज का आईपीओ आज यानी सोमवार को शेयर मार्केट में लिस्ट होगा. लेकिन निवेशकों के लिए हैरानी वाली खबर ये है कि इस आईपीओ के ग्रे-मार्केट प्रीमियम में गिरावट आई है. जब आईपीओ लॉन्च हुआ था, तो उस समय Waaree Energies Share ग्रे-मार्केट में 1590 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे और इस हिसाब से बाजार में इनकी लिस्टिंग 100 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम पर होने की उम्मीद जताई जा रही थी. यानी लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों का पैसा डबल होने का अनुमान था, लेकिन इश्यू क्लोज होने के बाद ये फिसला है.
सोमवार 28 अक्टूबर को सुबह 6 बजे के आस-पास ग्रे-मार्केट में वारी एनर्जीज के शेयर 1275 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे. इस हिसाब से देखें तो अभी भी इसकी लिस्टिंग 84.83 फीसदी के प्रीमियम पर 2778 रुपये पर हो सकती है.
हर शेयर पर इतनी कमाई का अनुमान अब बात करें, शेयर बाजार में इस अनुमान के मुताबिक भी अगर कंपनी के शेयर लिस्ट होते हैं, तो फिर निवेशकों को कितना फायदा होगा. तो बता दें कि Waaree Energies IPO के तहत शेयरों का प्राइस बैंड 1427 रुपये से 1503 रुपये तय किया गया था. अब अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कैलकुलेशन करें, तो 84.83 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट होने से निवेशकों को हर एक शेयर पर 1275 रुपये का फायदा होगा.
कंपनी ने 9 शेयरों का लॉट साइज तय किया था और इस हिसाब से निवेशकों को कम से कम 13,527 रुपये का निवेश करना था. ऐसे में एक लॉट के लिए बोली लगाने वाले निवेशक को इसकी लिस्टिंग डे पर 11,475 रुपये का सीधा मुनाफा होगा और एक लॉट के लिए उसके द्वारा निवेश की गई रकम 25,002 हो जाएगी.
21 से 23 अक्टूबर तक खुला था IPO वारी एनर्जीज का आईपीओ बीते 21 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था और 23 अक्टूबर तक इसमें बोली लगाई गई थी. इस आईपीओ का कुल साइज 4,321.44 करोड़ रुपये था. इसके तहत कंपनी ने 2.4 करोड़ शेयर फ्रेश इश्यू के जरिए जारी किए गए थे, जिसकी कीमत 3,600 करोड़ रुपये थी. वहीं OFS के जरिए 721.44 करोड़ रुपये के कुल 48 लाख शेयर जारी हुए थे. अंतिम दिन तक इस आईपीओ पर निवेशकों ने जमकर बोली लगाई और इसे 79.44 गुना भर दिया. रिटेल कैटेगरी में इस IPO को 11.27 गुना सब्सक्राइब किया गया. 215.03 गुना QIB और 65.25 गुना एनआईआई कैटेगरी में बुकिंग हुई थी.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Crorepati Stock: ₹1 लाख बन गए 60000000... दो रुपये वाले शेयर का कमाल, टूटते बाजार में भी मचा रहा गदर
Multibagger Stock: वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी के शेयर की कीमत पांच साल पहले 2019 के नवंबर महीने में महज 2 रुपये के आस-पास थी, लेकिन बीते कारोबारी दिन गुरुवार को इसका दाम 1480 रुपये के पार निकल गया.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 16 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 72.12 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 68.29 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 15 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.