
अहमदाबादः पिच को पढ़ने में नाकाम रहे विराट कोहली, बोले- पता ही नहीं था करना क्या है
AajTak
कप्तान कोहली ने कहा कि हमें पता नहीं था कि हमें उस पिच पर क्या करना है. हमारे शॉट्स में क्रियान्वयन की कमी थी और हमें इससे पार पाना होगा. अपनी गलतियों को स्वीकार करते हैं और ज्यादा इंटेंट के साथ वापसी करेंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज की शुरुआत भारत ने हार के साथ की है. अहमदाबाद में खेले गए पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने उसे 8 विकेट से मात दे दी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर्स में 124 रन ही बना पाई. श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने तीन विकेट लिए. जवाब में इंग्लैंड ने आसानी से जीत के लिए जरूरी 125 रन बना लिए. ओपनर जेसन रॉय ने 49 रन बनाए. इंग्लैंड ने सिर्फ दो विकेट खोकर मैच जीत लिया. हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम को पता ही नहीं था कि इस विकेट पर क्या करना है. कोहली ने हार का ठीकरा पिच पर फोड़ने की कोशिश करते हुए कहा कि पिच ने उनकी टीम को खुलकर खेलने नहीं दिया.
चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.