
अर्शी खान को अफगानी क्रिकेटर से रिश्ता टूटने का डर, अक्टूबर में होनी है सगाई
AajTak
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे ने हजारों लोगों की जिंदगी को प्रभावित तिया है. टीवी एक्ट्रेस अर्शी खान भी इससे अछूती नहीं रहीं. उन्हें डर है कि अफगानिस्तान के क्रिकेटर के साथ उनका रिश्त खत्म हो जाएगा. अर्शी और अफगान क्रिकेटर की इसी साल अक्टूबर में सगाई होनी है.
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे ने हजारों लोगों की जिंदगी को प्रभावित तिया है. टीवी एक्ट्रेस अर्शी खान भी इससे अछूती नहीं रहीं. उन्हें डर है कि अफगानिस्तान के क्रिकेटर के साथ उनका रिश्त खत्म हो जाएगा. अर्शी और अफगान क्रिकेटर की इसी साल अक्टूबर में सगाई होनी है. अर्शी खान, सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल, इश्क में मरजावां और विष जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. वे बिग बॉस 14 में आने से पहले बिग बॉस 11 का हिस्सा रही थीं. बिग बॉस 14 में अर्शी दूसरी बार आईं थीं. इस रियलिटी शो में अर्शी की उर्दू जबान को काफी पसंद किया गया. शो के होस्ट एक्टर सलमान खान भी कई बार अर्शी की उर्दू की तारीफ करते नजर आए. अर्शी खान की जिंदगी में खुशियां बढ़ने वाली थीं, लेकिन तालिबान ने उसपर फिलहाल कुछ समय के लिए रोक लगा दी है. दरअसल, अर्शी की अफगानिस्तान के एक क्रिकेटर के साथ अक्टूबर में सगाई होनी है. अफगानिस्तान का ये क्रिकेटर कौन है, अर्शी खान ने इसका खुलासा नहीं किया है. उनका कहना है कि लड़का उनके पिता के पसंद का है.
चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.