![अमेरिका में एक और भारतीय छात्र की मौत, पिछले 3 महीनों में यह 10वां मामला](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/04/06/2757360-keto.png?im=FitAndFill=(600,315))
अमेरिका में एक और भारतीय छात्र की मौत, पिछले 3 महीनों में यह 10वां मामला
Zee News
अमेरिका में लगातार बढ़ रहे भारतीय मूल के छात्रों की हत्या के कारण भारत और अमेरिकी समुदाय के बीच चिंता बढ़ गई है. बता दें कि इससे पहले 25 साल के भारतीय छात्र विवेक सैनी की अमेरिका के जॉर्जिया में में एक नशेड़ी ने हत्या कर दी थी.
नई दिल्ली: अमेरिका में बीते कुछ समय से भारतीय छात्रों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं अब देश के ओहायो राज्य में एक भारतीय छात्र की मौत का मामला सामने आया है. साल 2024 की शुरूआत से लेकर यह अब तक का 10वां मामला है.
More Related News