
अमित शाह का दावा: नक्सलवाद अब सिर्फ 12 जिलों तक सीमित, 380 नक्सली मारे गए
AajTak
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश की आंतरिक सुरक्षा पर महत्वपूर्ण बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में नक्सलवाद सिर्फ 12 जिलों तक सीमित हो गया है और 380 नक्सली मारे गए हैं. शाह ने धारा 370 हटाने का जिक्र करते हुए कहा कि इससे जम्मू-कश्मीर का पूर्ण एकीकरण हुआ है.

नागपुर में हिंसा अचानक नहीं हो गई. माना जा रहा है कि हिंसा की पटकथा कई दिन से लिखी जा रही थी. इसकी साजिश सीमापार से रची जाने की बात सामने आ रही है. सवाल है कि इंटरनेशनल साजिश के कितने किरदार हैं. क्या हिंसा का मास्टरमाइंड बताया जा रहा फहीम खान ही मुख्य आरोपी है या वो सिर्फ मोहरा है? देखें हल्ला बोल.

नागपुर में हुई हिंसा पर आजतक के शो में तीखी बहस हुई. भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि जो औरंगजेब को महान बताएगा उसे चीर देंगे. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने भाजपा पर हमला बोला और कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए और इतिहास के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की.

दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के सरकारी आवास में आग लगने के बाद भारी मात्रा में कैश बरामद होने का मामला सामने आया है. SC ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. जस्टिस वर्मा को इलाहाबाद हाईकोर्ट ट्रांसफर कर दिया गया है. केंद्र सरकार SC की कार्रवाई का इंतजार कर रही है और महाभियोग प्रस्ताव लाने की संभावना है.