
बंगाल: रामनवमी पर सियासत गरम, क्या शिफ्ट होगा IPL मैच?
AajTak
पश्चिम बंगाल में रामनवमी को लेकर सियासी माहौल गरमाया हुआ है. कोलकाता में रामनवमी के दिन होने वाला IPL मैच गुवाहाटी शिफ्ट करने की तैयारियां चल रही हैं. बीजेपी रामनवमी की सुरक्षा को लेकर ममता बनर्जी पर हमलावर है, जबकि टीएमसी बीजेपी पर धार्मिक राजनीति का आरोप लगा रही है.

प्रयागराज के कटरा इलाके में 19 मार्च की रात हुई बमबाजी का खुलासा हुआ है. पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश की थी. आरोपियों ने शराब पीकर अशोक साहू जनरल स्टोर पर तीन बम फेंके थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 12 देशी बम भी बरामद किए हैं. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बम कहाँ से आए और इनकी सप्लाई कौन कर रहा था.

बिहार के पटना में होने वाली सीएम नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी का मुस्लिम संगठनों की तरफ से बहिष्कार किया गया है. जमीयत उलेमा-ए-हिंद और इमारत-ए-शरिया ने वक्फ संशोधन विधेयक पर सरकार के रुख के कारण ये फैसला लिया है. नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू और चिराग पासवान के इफ्तार और ईद मिलन कार्यक्रमों का भी बहिष्कार किया जाएगा.

20 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात चोर... 12 घरों में सेंधमारी कर चोरी किया 19 लाख का सोना-चांदी
महाराष्ट्र के चंद्रपुर में 20 साल से फरार कुख्यात चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 60 वर्षीय आरोपी ने विभिन्न शहरों में चोरी और सेंधमारी की घटनाओं को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी के पास से 19 लाख 10 हजार रुपये कीमत के जेवरात बरामद किए हैं. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर उसे पकड़ा, जिसके बाद पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.