
20 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात चोर... 12 घरों में सेंधमारी कर चोरी किया 19 लाख का सोना-चांदी
AajTak
महाराष्ट्र के चंद्रपुर में 20 साल से फरार कुख्यात चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 60 वर्षीय आरोपी ने विभिन्न शहरों में चोरी और सेंधमारी की घटनाओं को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी के पास से 19 लाख 10 हजार रुपये कीमत के जेवरात बरामद किए हैं. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर उसे पकड़ा, जिसके बाद पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बीस साल से फरार 60 वर्षीय कुख्यात चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जिले के अलग-अलग इलाकों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. पुलिस ने जब उसे पकड़कर पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. आरोपी के पास से 19 लाख 10 हजार रुपये कीमत के चोरी के आभूषण बरामद किए गए हैं.
दरअसल, एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम जिले में अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई कर रही थी. इसी दौरान सूचना मिली कि यवतमाल जिले का का रहने वाला सुरेश चोरी के जेवरात बेचने की फिराक में है. सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर उसे हिरासत में लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से 2 लाख 61 हजार रुपये के आभूषण बरामद हुए. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ये आभूषण उसने तलोधी पुलिस थाना क्षेत्र के मौजा आकापुर स्थित घर में सेंधमारी कर चोरी किए थे. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो आरोपी ने कई चोरियों में शामिल होने की बात कबूल कर ली.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने चंद्रपुर जिले के अलग-अलग इलाकों में 12 घरों में सेंधमारी कर चोरी की थी. इनमें भद्रावती, वरोरा, सावली, मुल, तलोधी और नागभीड़ जैसे इलाके शामिल हैं. पुलिस ने जब आरोपी का पुराना रिकॉर्ड खंगाला, तो पता चला कि वह पिछले 20 वर्षों से चोरी और सेंधमारी के मामलों में फरार था. पुलिस ने आरोपी का पुराना रिकॉर्ड निकाला तो पता चला कि उस पर चोरी, सेंधमारी के साथ और भी मामले हैं, जिनमें 20 साल से पुलिस को उसकी तलाश थी.
यह भी पढ़ें: Delhi: मंदिर में दानपेटी तोड़कर की चोरी, खरीदा लैपटॉप और रसोई का सामान, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन और अपर पुलिस अधीक्षक रिना जनबंधु के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने कहा कि आरोपी से आगे पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने और कितनी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है.
जांच अधिकारी अमोल काचोरे ने बताया कि 21 मार्च को सूचना मिली थी कि एक आरोपी सोने-चांदी के जेवरात लेकर बेचने निकला है. जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर तलाशी ली तो उसके पास से 2 लाख 61 हजार के जेवरात मिले. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने चोरी की बात कबूल की. उसने विभिन्न जगहों पर 12 चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया. उसके पास से कुल 19 लाख 10 हजार के जेवरात जप्त कर कार्रवाई की जा रही है.

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर बनाए गए गाने को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. MIDC पुलिस थाने में कॉमेडियन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस मामले में अब राजनीति भी तेज हो गई है. कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने एकनाथ शिंदे शिवसेना नेताओं की आलोचना की. देखिए.

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 24 मार्च 2025 की खबरें और समाचार: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की जस्टिस वर्मा को इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की है. मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन कुणाल कामरा से पूछताछ की. संभल हिंसा मामले में जियाउर्रहमान बर्क से पुलिस पूछताछ करेगी. कठुआ में दूसरे दिन भी आतंकियों की तलाश जारी है. पंजाब के मंत्रियों के घरों का 31 मार्च को किसान घेराव करेंगे.

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने वीडियो में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था. वीडियो वायरल होने के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई और विरोध स्वरूप मुंबई के स्टूटियो में तोड़फोड़ की, जहां कामरा का शो रिकॉर्ड किया गया था. इस घटना के बाद कामरा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई.