
Sushant Singh Rajput: CBI ने बंद किया सुशांत सिंह राजपूत वाला केस, जानिए वजह
AajTak
सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है. जांच में हत्या के कोई सबूत नहीं मिले. सीबीआई ने दो अलग-अलग क्लोजर रिपोर्ट फाइल की हैं - एक मुंबई में और एक पटना में. रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट मिल गई है. सीबीआई ने पुष्टि की है कि सुशांत की मौत आत्महत्या थी.

कर्नाटक में चौथी कक्षा में पढ़ने वाली ए छात्रा ने स्कूल के Science Exhibition में एक विवादित मॉडल पेश किया. इस मॉडल में इस बच्ची ने दो कब्र दिखाईं. जिसमें बुर्का पहनने वाली महिला की कब्र को जन्नती औरत कहा गया, जबकि बुर्का नहीं पहनने वाली महिला के लिए कहा गया कि उसके शव को सांप और बिच्छू खाएंगे. देखें ब्लैक एंड व्हाइट.

हैदराबाद में एक शख्स ने वकील की चाकू मारकर हत्या कर दी. मृतक वकील संतोष नगर स्थित एक अपार्टमेंट में रहते थे, उनकी बेटी ने बताया कि अपार्टमेंट के सिक्योरिटी गार्ड की पत्नी के साथ इलेक्ट्रीशियन का अवैध संबंध था. कुछ समय पहले सिक्योरिटी गार्ड और उसकी पत्नी अपने पैतृक गांव चले गए थे. शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी वकील से लगातार झगड़ा कर रहा था और उनसे रंजिश रखने लगा था.

कॉमेडियन कुणाल कामरा की कॉमेडी एक्शन से भरपूर सियासी मुकाबले का बारूद बन गई. बारूद इतना विस्फोटक था कि पहले शिवसेना शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल पर तोड़फोड़ कर दी. इसके बाद कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी हुई और घंटे भर ही उनकी जमानत भी हो गई. लेकिन इसी बीच कुछ घंटों में बीएमसी भी एक्शन में आ गई. BMC की टीम हथौड़ों के साथ स्टूडियो पहुंच गई.

कर्नाटक के चामराजनगर में एक निजी स्कूल की साइंस एग्जिबिशन में 9 साल की छात्रा ने 'आजाबए कब्र' नाम का मॉडल प्रस्तुत किया. इस मॉडल में बुर्का पहनने और न पहनने वाली महिलाओं की कब्रों का प्रतीकात्मक चित्रण था. बच्ची ने दावा किया कि बुर्का पहनने वाली महिलाओं को जन्नत मिलती है, जबकि न पहनने वालों को जहन्नुम.

दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के घर में करोड़ों रुपये के कैश मिलने से न्यायपालिका पर गंभीर सवाल उठे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस वर्मा को न्यायिक कार्य से हटाया और तबादले की सिफारिश की है. CJI ने तीन जजों की जांच कमेटी बनाई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने तबादले का विरोध किया है. उपराष्ट्रपति ने मामले में पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं.

दिल्ली के संसद परिसर में फिल्म 'छावा' की विशेष स्क्रीनिंग होने की खबर है. 27 मार्च को संसद के लाइब्रेरी बिल्डिंग में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी इस स्क्रीनिंग में शामिल होने की संभावना है. फिल्म के कलाकार भी इस अवसर पर उपस्थित रह सकते हैं. सांसदों के साथ प्रधानमंत्री मोदी फिल्म देखेंगे.

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास घुसपैठ कर एक घने पौधशाला में छिपे आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने चारों ओर से रविवार को घेर लिया, जिसके बाद दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शाम में आधे घंटे से अधिक समय तक भीषण गोलीबारी हुई.