
मुस्लिम संगठनों ने किया नीतीश की इफ्तार पार्टी का बहिष्कार, जानें क्या है वजह
AajTak
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. प्रमुख मुस्लिम संगठनों ने नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू और चिराग पासवान की इफ्तार पार्टी का बहिष्कार करने का ऐलान किया है. इसकी वजह वक्फ विधेयक पर नीतीश कुमार का रुख बताया जा रहा है.

इस बार 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होगी. पूरे देश में नवरात्रि के पावन पर्व को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसके साथ ही नवरात्रि पर सियासत भी शुरू हो गई है. दरअसल, दिल्ली में भाजपा के दो विधायकों रविन्द्र नेगी और नीरज बसोया ने नवरात्रि के दौरान शहर में मटन की दुकानें बंद करने की मांग की है.

विधानसभा में बजट पेश करने से पहले विपक्ष ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी का कहना है कि राज्य की वित्तीय स्थिति खराब है. वहीं, कांग्रेस का कहना है कि पंजाब में ये एक फ्लॉप सरकार है. जबकि विपक्ष पर हमला करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, 'पिछली अकाली-भाजपा और कांग्रेस सरकारों ने पंजाब पर करीब 3 लाख करोड़ रुपये का कर्ज छोड़ दिया है.'

गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में दिया बड़ा बयान. उन्होंने कहा कि अगले 15 से 20 साल तक विपक्ष में से किसी का नंबर सत्ता में आने का नहीं है. शाह ने कहा, 'आने वाले 15-20 साल में जो करना है वो हमें ही करना है.' उन्होंने विपक्ष पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि समय के साथ कानूनों में बदलाव जरूरी है, अन्यथा वे काल बाह्य हो जाते हैं.

अमेरिका ने मंगलवार को ऐलान किया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के साथ एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत काला सागर में सीजफायर लागू होगा और यूक्रेन के ऊर्जा इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमले रोके जाएंगे. यह समझौता डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच वीडियो मीटिंग के बाद हुआ, जिसमें दोनों नेताओं ने यूक्रेन में जंग समाप्त करने पर चर्चा की थी.

Meerut Saurabh Murder Case: मेरठ मर्डर केस में पुलिस जांच के दौरान हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. इस केस में गिरफ्तार गिए मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला की जेल में हालत खराब है. दोनों नशे के आदी रहे हैं. वारदात वाले दिन भी दोनों ने नशे किए और फिर सौरभ राजपूत पर चाकू से कई हमले किए. जेल में उनके नशे की लत को छु़ड़ाने की कोशिश हो रही है.