
प्रयागराज: गर्लफ्रेंड के लिए तीन दोस्तों ने की बमबाजी, पुलिस का बड़ा खुलासा
AajTak
यूपी में प्रयागराज के कटरा इलाके में 19 मार्च की रात हुए बम ब्लास्ट का पुलिस ने खुलासा किया. तीन दोस्तों ने गर्लफ्रेंड के लिए बमबाजी की. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. देर रात इन तीनों लड़कों ने बम फोड़े, जिसका वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया था.

विधानसभा में बजट पेश करने से पहले विपक्ष ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी का कहना है कि राज्य की वित्तीय स्थिति खराब है. वहीं, कांग्रेस का कहना है कि पंजाब में ये एक फ्लॉप सरकार है. जबकि विपक्ष पर हमला करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, 'पिछली अकाली-भाजपा और कांग्रेस सरकारों ने पंजाब पर करीब 3 लाख करोड़ रुपये का कर्ज छोड़ दिया है.'

गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में दिया बड़ा बयान. उन्होंने कहा कि अगले 15 से 20 साल तक विपक्ष में से किसी का नंबर सत्ता में आने का नहीं है. शाह ने कहा, 'आने वाले 15-20 साल में जो करना है वो हमें ही करना है.' उन्होंने विपक्ष पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि समय के साथ कानूनों में बदलाव जरूरी है, अन्यथा वे काल बाह्य हो जाते हैं.

अमेरिका ने मंगलवार को ऐलान किया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के साथ एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत काला सागर में सीजफायर लागू होगा और यूक्रेन के ऊर्जा इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमले रोके जाएंगे. यह समझौता डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच वीडियो मीटिंग के बाद हुआ, जिसमें दोनों नेताओं ने यूक्रेन में जंग समाप्त करने पर चर्चा की थी.

Meerut Saurabh Murder Case: मेरठ मर्डर केस में पुलिस जांच के दौरान हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. इस केस में गिरफ्तार गिए मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला की जेल में हालत खराब है. दोनों नशे के आदी रहे हैं. वारदात वाले दिन भी दोनों ने नशे किए और फिर सौरभ राजपूत पर चाकू से कई हमले किए. जेल में उनके नशे की लत को छु़ड़ाने की कोशिश हो रही है.

दिल्ली सरकार ने 1,00,000 करोड़ रुपए का ऐतिहासिक बजट पेश किया है, जो पिछले साल की तुलना में 31.5% अधिक है. मुख्यमंत्री ने इसे विकसित राजधानी बनाने के लिए महत्वपूर्ण बताया. विपक्ष ने इसे 'हवा हवाई बजट' कहा है. सरकार का दावा है कि यह बजट दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और भविष्य की युवा पीढ़ी के लिए विकसित राजधानी बनाने का प्रयास है.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत ने पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए कहा कि वह पाक अधिकृत कश्मीर पर अपने अवैध कब्जे को छोड़े. भारत के स्थाई प्रतिनिधि राजदूत हरीश ने कहा कि जम्मू और कश्मीर हमेशा भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और रहेगा. उन्होंने पाकिस्तान पर नाजायज दावों और राज्य प्रयोजित सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया.