
कर्नाटक विधानसभा में बवाल, BJP के 18 विधायक 6 महीने के लिए निलंबित
AajTak
कर्नाटक विधानसभा में बड़ा बवाल हुआ. बीजेपी के 18 विधायकों को 6 महीने के लिए निलंबित कर दिया गया. अल्पसंख्यकों को 4% आरक्षण देने के मुद्दे पर बीजेपी ने विरोध किया. हनी ट्रैप मामले में बीजेपी ने न्यायिक जांच की मांग की है. कांग्रेस ने कहा कि आधिकारिक शिकायत का इंतजार किया जाए.

'जब कोई बड़ा बोल रहा हो...', सत्ता पक्ष के एक और नेता ने दे डाली झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री को नसीहत
श्रम मंत्री अनुदान मांग पर सदन में भाषण के लिए खड़े थे, और स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ट्रेज़री बेंच में रहते हुए भी पीछे से टोका-टोकी कर रहे थे. इरफान का यह व्यवहार संजय यादव को नागवार गुजरा. उन्होंने इरफान अंसारी से कहा कि 'पीछे से उंगली करना अच्छी बात नहीं है.'

मेरठ के सौरभ हत्याकांड में एक नया मोड़ सामने आया है. हत्या की आरोपी मुस्कान को अब उसके अपने परिवार का भी सहारा नहीं मिल रहा है. उसके माता-पिता ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि उनका मुस्कान से कोई लेना-देना नहीं है और वे न तो उससे मिलने जाएंगे और न ही उसके लिए किसी तरह की कानूनी लड़ाई लड़ेंगे. वहीं, जेल में बंद मुस्कान ने सरकारी वकील की मांग की है.

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने 'कैश एट होम' केस में दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है. इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जले नोटों की तस्वीरें और पूरे मामले को सार्वजनिक किया है. रविवार को जस्टिस वर्मा के आवास के बाहर मलबे में 500 रुपए के जले नोट के अवशेष मिले हैं.

BT Mindrush कार्यक्रम में बोलते हुए, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने वैश्विक मंच पर भारत और चीन की छवि के अंतर को ऐतिहासिक दृष्टिकोण से प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा, 'चीन लंबे समय तक पश्चिमी देशों की एक रणनीतिक प्राथमिकता रहा. उन्हें एक समाज के रूप में मजबूत बनाना, उनकी उपलब्धियों और इतिहास की प्रशंसा करना और भारत को कमतर दिखाना पश्चिम की एक रणनीतिक मजबूरी थी.'