
अब Kalyan Jewellers के शेयर में आएगी तेजी? कंपनी को हुआ जबरदस्त मुनाफा, रेवेन्यू 40% बढ़ा
AajTak
कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में 39.51 प्रतिशत बढ़कर 7,286.88 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 5,223.08 करोड़ रुपये था. ज्वैलरी बनाने वाली कंपनी ने कहा कि प्रॉफिट आफ्टर टैक्स ग्रोथ लिमिट 44 प्रतिशत होगी.
ज्वैलरी कंपनी Kalyan Jewellers ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिसमें कंपनी को शानदार मुनाफा हुआ है. कल्याण ज्वैलर्स इंडिया लिमिटेड ने गुरुवार को दिसंबर 2024 तिमाही (Q3 FY25) के लिए अपने नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल 21.16 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. तिमाही के दौरान, लाभ एक साल पहले की अवधि में 180.61 करोड़ रुपये के मुकाबले 218.82 करोड़ रुपये रहा है.
कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में 39.51 प्रतिशत बढ़कर 7,286.88 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 5,223.08 करोड़ रुपये था. ज्वैलरी बनाने वाली कंपनी ने कहा कि प्रॉफिट आफ्टर टैक्स ग्रोथ लिमिट 44 प्रतिशत होगी. वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी के लिए स्टैंडअलोन राजस्व 6,393 करोड़ रुपये था, जबकि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में यह 4,512 करोड़ रुपये था, यानी 42 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है.
भारत के ऑपरेशनल ने पिछले साल की इसी अवधि के 168 करोड़ रुपये के पीएटी की तुलना में तिमाही के लिए 218 करोड़ रुपये का पीएटी दर्ज किया. सीमा शुल्क नुकसान को समायोजित करने पर पीएटी ग्रोथ 54 प्रतिशत होगी.
कंपनी ने यह भी कहा कि वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के दौरान मिडिल ईस्ट ऑपरेशन से कुल राजस्व 840 करोड़ रुपये था, जबकि वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में यह 683 करोड़ रुपये था, जो 23 प्रतिशत से अधिक की ग्रोथ दिखाता है. मिडिल ईस्ट ऑपरेशन ने पिछले वर्ष की इसी अवधि के 14 करोड़ रुपये के पीएटी की तुलना में तिमाही के लिए 15 करोड़ रुपये का पीएटी दर्ज किया.
ई-कॉमर्स डिवीजन कैंडेरे ने Q3 FY25 में 55 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जबकि Q3 FY24 में 29 करोड़ रुपये था. कंपनी ने Q3 FY25 में 6.9 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया, जबकि Q3 FY24 के दौरान 1.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.
कंपनी के कार्यकारी निदेशक रमेश कल्याणरामन ने कहा कि सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद चालू तिमाही की शुरुआत अच्छी रही है. हम चल रहे शादी के मौसम को लेकर उत्साहित हैं और उम्मीद है कि वित्तीय वर्ष का समापन मजबूत होगा. हम चालू तिमाही के दौरान भारत में 30 कल्याण शोरूम और 15 कैंडेरे शोरूम शुरू करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.