अनुपम खेर ने शेयर की पेरेंट्स की थ्रोबैक फोटो, बोले- पापा एक ड्रिंक पीकर ये गाना गाते थे
AajTak
सोशल मीडिया पर अनुपम खेर काफी एक्टिव रहते हैं. पहले तो अनुपम खेर ने पत्नी किरण खेर संग अपनी शादी की सालगिराह पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर की. इसके बाद अपने पेरेंट्स की उन्होंने एक फोटो शेयर की जो साल 1957 के दौरान की है. इस फोटो में सबसे दिलचस्प था अनुपम खेर द्वारा डाला गया स्वीट कैप्शन.
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आजकल यह कई थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. साथ ही कुछ पुरानी यादों को भी ताजा करने में लगे हैं. अनुपम खेर ने कुछ दिनों पहले अपनी शादी की फोटो शेयर की थी. अब अनुपम खेर ने अपने पेरेंट्स की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है जो उनकी शादी के बाद की है. इस फोटो को अनुपम खेर ने हेमंत कुमार के गाने 'जाने वो कैसे लोग थे जिनके प्यार को प्यार मिला' के साथ शेयर की है. इसके साथ ही अनुपम खेर ने बताया है कि यह गाना उनके पिता काफी गुनगुनाया करते थे.
अनुपम खेर ने शेयर की फोटो जो फोटो अनुपम खेर ने शेयर की है, उसमें आप एक्टर के पिता पुष्करनाथ खेर को बैठे देख सकते हैं. वहीं, उनके हाथ में एक किताब भी देखी जा सकती है. पास में उनकी पत्नी और अनुपम खेर की मां दुलारी खड़ी हुई हैं. दुलारी ने सलवार कुर्ता पहना है. हिंदी में अनुपम खेर ने फोटो के कैप्शन में लिखा, "पुष्कर और दुलारी की शादी के बाद की तस्वीर, पिताजी के पुराने ट्रंक से मिली. एक पेग लगाने के बाद पिताजी अक्सर यगह गाना गुनगुनाते थे." यह फोटो साल 1957 की है.
कंगना रनौत ने अनुपम खेर की इस फोटो पर 'ब्यूटीफुल' लिखकर कॉमेंट किया. एक फैन ने लिखा कि सर, यह प्राइसलेस खजाना है. पुरानी यादों का मजा ही कुछ और होता है. साल 2013 के एक इंटरव्यू में किरण खेर ने बताया था कि कैसे थिएटर के दिनों में वह और अनुपम सिर्फ दोस्त थे. दोनों के बीच कोई अट्रैक्शन नहीं था. उन्होंने फर्स्ट पोस्ट के साथ बातचीत में कहा था, "हम दोनों ही चंडीगढ़ के थिएटर में थे. और हम दोनों बेस्ट फ्रेंड्स थे. ऐसा कुछ नहीं था जो वह मेरे बारे में नहीं जानते थे. और मैं उनके बारे में सबकुछ जानती थी. यह भी जानती थी कि वह कौन सी लड़की को पटाने की कोशिश कर रहे हैं. यह बहुत मजेदार था और हम साथ में काम भी अच्छा करते थे, लेकिन हमारे बीच दोस्ती के अलावा कुछ भी नहीं था."
कुछ दिनों पहले अनुपम खेर ने बॉलीवुड और साउथ सिनेमा को लेकर छिड़ी बहस पर अपनी राय रखी थी. उन्होंने कहा था कि मैंने तेलुगू में एक और फिल्म की. मैंने तमिल में भी एक फिल्म की और अब मैं एक मलयालम फिल्म में भी काम करने वाला हूं. मैं फर्क नहीं कर रहा हूं, लेकिन उनका सिनेमा रेलवंट है. वह हॉलीवुड की नकल नहीं कर रहे हैं. वहीं, हम बॉलीवुड में स्टार्स बेच रहे हैं. अनुपम खेर ने ऐसा कह कर बता दिया है कि बॉलीवुड फिल्मों में कहानियों की दिक्कत है. यह भी सच है कि कहानी के दम पर ही फिल्में चलती हैं. वह वक्त गया जब सिर्फ लोग स्टार के लिए सिनेमाहाल भागे चले जाते थे.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'तू जो मेरे सुर में सुर मिला ले...' सत्र में सिंगर हेमलता और लेखक अरविंद यादव शामिल हुए. इस सत्र को आशुतोष चतुर्वेदी ने होस्ट किया है. देखें वीडियो.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. दिल्ली की बेटी और मुंबई की सुपरस्टार कुशा कपिला ने साहित्य आज तक में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पनी जीवन यात्रा, सपनों, चुनौतियों और सफलताओं को साझा किया.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'अध्यात्म और अभिनय' के सत्र में लेखक और एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा शामिल हुए. अखिलेंद्र ने अभिनय की दुनिया में उत्कृष्टता के लिए अध्यात्म का महत्व समझाया है. देखें वीडियो.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.