Zomato डिलिवरी बॉय पर मुक्का मारने का आरोप लगाने वाली लड़की ने नहीं छोड़ा बेंगलुरु, बयान जारी कर कही ये बात
Zee News
इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर हितेशा चंद्रानी (Hitesha Chandranee) ने 9 मार्च को सोशल मीडिया पर अपनी खून बहने वाली नाक का एक वीडियो शेयर किया था और आरोप लगाया था कि एक जोमैटो डिलिवरी बॉय (Zomato Delivery Boy) ने मारपीट की थी.
बेंगलुरु: जोमैटो (Zomato) के डिलिवरी बॉय कामराज पर मुक्का मारने का आरोप लगाने वाली बेंगलुरु की महिला कस्टमर हितेशा चंद्राणी (Hitesha Chandranee) ने अफवाहों से इनकार किया है, जिसमें दावा किया जा रहा था कि पुलिस जांच से बचने के लिए उन्होंने बेंगलुरु छोड़ दिया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बयान जारी कर बताया है कि वह जांच में सहयोग कर रही हैं. बता दें कि हितेशा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर आरोप लगाया था कि ऑर्डर लेने से मना करने पर जोमैटो डिलिवरी बॉय (Zomato Delivery Boy) ने उन पर हमला किया था. हितेशा चंद्राणी (Hitesha Chandranee) ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, 'मैं पुलिस के साथ सहयोग कर रही हूं और बेंगलुरु को नहीं छोड़ा है. बेंगलुरु मेरे लिए घर है.' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे परेशान किया गया, मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया और धमकी दी गई. मुझे अपनी नाक का इलाज कराना पड़ा, जो इस घटना में फ्रैक्चर हो गई थी. मुझे मेरे खिलाफ कई लोगों के प्रति अपमानजनक और धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कई फोन आए हैं.'Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?