Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma: चहल-धनश्री के रिश्ते में नहीं कोई अनबन! अटकलों पर दोनों ने दिया ये बयान
AajTak
युजवेंद्र चहल और धनश्री ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह बताने की कोशिश की है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक है और कोई अनबन नहीं है. युजवेंद्र चहल इस समय क्रिकेट से ब्रेक पर हैं और वह मौजूदा जिम्बाब्वे दौरे का हिस्सा नहीं हैं. युजवेंद्र चहल 27 अगस्त से शुरू हो रही एशिया कप के जरिए टीम इंडिया में वापसी करेंगे.
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा काफी सुर्खियों में हैं. धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से चहल सरनेम नाम हटा लिया है. युजवेंद्र चहल ने भी हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें लिखा था, 'New Life Loading.' चहल की पोस्ट और धनश्री के सरनेम हटाने के बाद यह देख कयास लगाए जा रहे हैं कि कपल के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है.
हालांकि अब चहल और धनश्री ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए पोस्ट यह बताने की कोशिश की है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक है और कोई अनबन नहीं है. धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि हमारी रिलेशनशिप को लेकर किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें. कृपया इसे समाप्त करने की कृपा करें. सभी को प्यार और शुभकामनाएं.
'
खास बात यह है कि धनश्री से पहले युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर बिल्कुल इसी तरह का पोस्ट किया था. यानी कि दोनों का पोस्ट एक समान था. धनश्री और चहल ने एक जैसा पोस्ट करके यह बताने की कोशिश की है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा है और सोशल मीडिया में जो अफवाहें उड़ रही हैं वह बकवास है.
2020 में हुई थी दोनों की शादी
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.