Yentamma गाने में 'लुंगी' उठाकर नाचे सलमान, नाराज हुए साउथ फैंस, बताया अश्लील
AajTak
सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का नया गाना Yentamma चर्चा में है. इसमें एक्टर को ट्रेडिशनल तेलुगू अटायर में देखा गया. गाने में सलमान अपनी वेष्टि को लुंगी की तरह उठाकर नाचते दिखे. इससे साउथ के फैंस नाराज हो गए हैं. यूजर्स का कहना है कि ये उनके ट्रेडिशनल अटायर का अपमान है.
सलमान खान जल्द अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' लेकर आने वाले हैं. इस फिल्म का ट्रेलर जल्द रिलीज किया जाने वाला है. इस बीच मेकर्स गानों को रिलीज कर फैंस का उत्साह और बेकरारी बढ़ा रहे हैं. लेकिन फिल्म के लेटेस्ट गाने Yentamma ने साउथ के फैंस को नाराज कर दिया है. कारण है कि गाने में वेष्टि (Veshti) के साथ किया गया डांस स्टेप.
सलमान के गाने पर भड़के यूजर्स
Yentamma गाने में सलमान खान को ट्रेडिशनल तेलुगू अटायर में देखा जा सकता है. उन्होंने येलो शर्ट के साथ क्रीम कलर की वेष्टि (साउथ इंडियन धोती) पहनी हुई है. गाने में वो सुपरस्टार वेंकटेश और राम चरण के साथ जमकर डांस कर रहे हैं. गाने के अंत तक सभी स्टार्स अपनी वेष्टि को उठाकर एक स्टेप करते नजर आते हैं. इस स्टेप को देख फैंस का एक सेक्शन भड़क उठा है.
सोशल मीडिया पर इस स्टेप को अश्लील, अपमानजनक और भद्दा बताया जा रहा है. यूजर्स का कहना है कि आखिर ये कैसा स्टेप है और बॉलीवुड में वेष्टि को लुंगी क्यों समझा जा रहा है. जाने-माने तमिल क्रिटिक प्रशांत रंगास्वामी और पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन ने भी इसे लेकर ट्वीट किए हैं. उन्होंने कहा कि साउथ इंडियन कल्चर का अपमान फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में किया गया है.
मेकर्स पर एक्शन की उठी मांग
पूर्व क्रिकेटर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'ये एकदम वाहियात और हमारे दक्षिण भारत की संस्कृति का अपमान है. ये लुंगी नहीं है. ये धोती है. एक क्लासिक आउटफिट को इतने बेहूदा तरीके से दिखाया जा रहा है.' इसके आगे एक और ट्वीट में उन्होंने CBFC से फिल्म के मेकर्स के खिलाफ कदम उठाने की बात कही. साथ ही कहा कि एक्टर्स को जूते पहनकर मंदिर में डांस करते देखा जा सकता है, जो गलत है.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.