
Yami Gautam Expose Bollywood: 'इच्छा के खिलाफ जाकर किया काम', यामी गौतम का बॉलीवुड पर खुलासा
AajTak
'काबिल', एक रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म थी जो साल 2017 में रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन संजय गुप्ता ने संभाला था. ऋतिक रोशन ने इस फिल्म में एक ब्लाइंड वॉइसओवर आर्टिस्ट का रोल अदा किया था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने अपने करियर में बहुत कम हिट फिल्में दी हैं. और हर फिल्म के साथ वह अपनी परफॉर्मेंस में बेहद ही खूबसूरती से निखरकर सामने आई हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में यामी गौतम ने बॉलीवुड इंडस्ट्री का सच बताया. या यूं कहें कि उन्होंने इंडस्ट्री का पर्दाफाश किया है. यामी गौतम का कहना रहा कि उन्होंने कई फिल्में अपने करियर में बिना अपनी इच्छा से कीं. उन फिल्मों में उन्होंने इसलिए काम किया, क्योंकि उनकी टीम ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा था. इसमें एक 'सबसे बड़े स्टार' के साथ काम करने की सलाह भी शामिल रही. ऋतिक रोशन संग जो उन्होंने फिल्म 'काबिल' की थी, वह उनकी इच्छा के खिलाफ थी.
'काबिल', एक रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म ती जो साल 2017 में रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन संजय गुप्ता ने संभाला था. ऋतिक रोशन ने इस फिल्म में एक ब्लाइंड वॉइसओवर आर्टिस्ट का रोल अदा किया था. यामी गौतम ने इस फिल्म में इनकी पत्नी का रोल निभाया था, जिसका मृत्यू हो जाती है. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सक्सेफुल रही थी, लेकिन यामी गौतम का कहना रहा कि उनका रोल किसी ने नोटिस ही नहीं किया और यह फिल्म उनके लिए काम नहीं कर पाई.
The Kashmir Files पर बोलीं यामी गौतम- जानती हूं कश्मीरी पंडित से शादी करने का ....
यामी ने किया बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक्स्पोज बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में यामी गौतम ने कहा, "लाइफ में एक समय ऐसा आता है जब आप ट्रेंड को फॉलो करने लगते हैं. मुझे यह फीलिंग याद है, क्योंकि मैंने कई फिल्में अपनी इच्छा से परे कीं. क्योंकि वह आपको करने के लिए कहा गया. आपको फिल्म का कॉन्सेप्ट समझ नहीं आता है, फिर भी आप फिल्म करते हैं. आप इस तरह की च्वॉइसेस जीवन में अक्सर लेते हैं. आज मेरे लिए यह बात कहनी शायद आसान हो रही है कि उन फिल्मों को न करके मुझे कुंगफू सीख लेना चाहिए था. बुरी फिल्म करने से अच्छा है, मुझे कुछ और सीख लेना चाहिए था. आज मेरे लिए यह कहना शायद आसान हो रहा है, जो कि छह या सात साल पहले नहीं था."
स्किन की इस समस्या से परेशान यामी गौतम, बोलीं- इसका नहीं कोई इलाज
यामी गौतम ने आगे कहा कि मेरी पहली फिल्म 'विक्की डोनर' ने अच्छी कमाई की, अच्छे रिव्यूज भी आए, लेकिन फिर मैं अपनी पसंद की फिल्में नहीं कर पाई. मुझे कहा गया कि तुम्हें कमर्शियल फिल्में करनी चाहिए, जिसमें काफी सारे गाने हों, क्योंकि जब गाने हिट होते हैं, तो फिल्म भी हिट होती है. मुझे लगा था कि ऐसा नहीं होता है. शायद यह चीज किसी और के लिए हो सकती है, लेकिन मेरे लिए नहीं है. फिर भी आप ट्राय करते हो, क्योंकि आपको अपनी टीम से यह सलाह मिलती है. फिर आपको सलाह दी जाती है कि आपको एक बहुत बड़े स्टार के साथ काम करना चाहिए. मैंने किया, लेकिन मुझे इससे कुछ हासिल नहीं हुआ. मैं यहां 'काबिल' की बात कर रही हूं. मेरा इस फिल्म में बहुत छोटा रोल था. मुझे नहीं समझ आया कि आखिर लोगों ने मेरा किरदार क्यों नोटिस नहीं किया.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.