WWE Alexa Bliss: 'वो मैं नहीं हूं...', ऐसा क्या हुआ कि WWE स्टार को देनी पड़ी सफाई
AajTak
WWE स्टार Alexa Bliss ने एक बार फिर अपने फैंस को चेताया है. Alexa ने ट्वीट कर बताया है कि उनका फर्जी अकाउंट बनाकर कोई लोगों से बात कर रहा है, ऐसे में हर कोई चौकन्ना रहे.
WWE स्टार Alexa Bliss ने एक बार फिर अपने फैंस को चेताया है. Alexa ने ट्वीट कर बताया है कि उनका फर्जी अकाउंट बनाकर कोई लोगों से बात कर रहा है, ऐसे में हर कोई चौकन्ना रहे.
ऐसा कई बार हुआ है जब सेलेब्रिटी के नाम का फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को परेशान किया जाता है. Alexa Bliss ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि जिन्हें लगता है उन्होंने मुझसे बात की है, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. वो कोई मेरा प्राइवेट अकाउंट नहीं है, वो मैं नहीं हूं. कोई मेरे नाम का इस्तेमाल कर रहा है. For those who think they’ve spoken to me on a “private account” or “Google hangout” or any other form of communication - it is not me. It is someone pretending to be me. I hate that I have to repeat this so much 🤦🏼♀️ this is my only acct & I only have 1 IG
Alexa Bliss के साथ ऐसा पहले भी हुआ था, जब इंस्टाग्राम पर उनका फर्जी अकाउंट बनाकर किसी भी फैन से बात की गई है. कुछ वक्त पहले भी उनके एक फैन ने सोशल मीडिया पर धमकी दी थी.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.