WTC Final Josh Hazlewood: फाइनल मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, ये खतरनाक गेंदबाज हुआ बाहर
AajTak
भारत के खिलाफ होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के चलते फाइनल मुकाबले से बाहर हो गए हैं. हेजलवुड का बाहर होना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है. हेजलवुड की जगह फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर माइकल नेसर को टीम में शामिल किया गया है.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होनी है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन के ओवल मैदान पर 7 जून से खेला जाएगा. इस महामुकाबले की शुरुआत से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है.
कंगारू टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के चलते फाइनल मुकाबले से बाहर हो गए हैं. जोश हेजलवुड हाल ही समाप्त हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे. हालांकि हेजलवुड साइ़ड स्ट्रेन के कारण आईपीएल सीजन समाप्त होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया चले गए थे.
ये प्लेयर ऑस्ट्रेलियाई टीम में हुआ शामिल
हेजलवुड के 16 जून से बर्मिंघम में होने वाले पहले एशेज टेस्ट के लिए उपलब्ध रहने की संभावना है. हेजलवुड की जगह फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर माइकल नेसर को टीम में शामिल किया गया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की इवेंट टेक्निकल कमेटी ने नेसर को टीम में शामिल करने की मंजूरी दे दी है.
🚨 JUST IN: Setback for Australia as star quick is ruled out of #WTC23 Final against India! Details 👇
WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, नाथन लायन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.